मुलताई- मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक ओर जहां डॉक्टर की कमी से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर जो डॉक्टर पदस्थ है वह भी अपनी ड्यूटी पर नहीं रह पाते जिसका खामीयाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है।
बीती रात जिंदगी और मौत से जूझ रहे ग्राम बिछुआ निवासी 22 वर्षीय युवक को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया किंतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई डॉक्टर उपस्थित नहीं था ।बताया जा रहा है कि बीती रात स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर मीना की ड्यूटी थी किंतु वह उपस्थित नहीं थे। कुछ समय बाद मरीज के परिजनों ने मुलताई ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पंचम को मरीज के संबंध में जानकारी दी ड्यूटी न होने के बावजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे डॉक्टर पंचम ने मरीज का प्राथमिक उपचार कर उन्हें बैतूल रेफर किया।
गुस्साए मरीज के परिवारों ने इसकी शिकायत खंड चिकित्सा अधिकारी मुलताई से की है। जिसमें कहा गया है कि मैं पन्नालाल निवासी ग्राम बिछुआ अपने पुत्र आयुष जिसने जहर का सेवन किया था उसे सरकारी अस्पताल लाया।

लगभग 8:00 बजे मैं स्वास्थ्य केंद्र में अपने पुत्र को लेकर पहुंचा किंतु उस वक्त स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं था ।मेरे मरीज की स्थिति को देखते हुए तुरंत मैंने डॉक्टर पंचम सिंह को बुलाया जिन्होंने इसका उपचार कर बैतूल सरकारी अस्पताल में रेफर किया है ।अस्पताल में ड्यूटी पर कोई भी डॉक्टर नहीं मिलने की मैं शिकायत करता हूं जिस पर तुरंत कार्रवाई की जाए। शिकायतकर्ता में पन्नालाल तीलंथे, कृष्णा बारंगे के हस्ताक्षर है।

इस संबंध में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मीना से हमारी चर्चा नहीं हो पाई है किंतु उन्होंने पत्रकारों से कहां है कि वह 24 घंटे ड्यूटी नहीं कर सकते। इधर पता चला है कि डॉक्टर की कमी से जूझ रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर पंचम सिंह जो कि ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी है का भी स्थानांतरण किया जा रहा है

बड़ा प्रश्न यह है कि डॉक्टर पंचम के जाने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति क्या होगी एक और राजनीतिक लोग जहां डॉक्टर की कमी पूरी नहीं कर पा रहे हैं वही शिकवा शिकायतों के माध्यम से डॉक्टर का स्थानांतरण किया जा रहा है जिसको लेकर नागरिकों में भारी रोष है।
इनका कहना
बीती रात जब जहरीले पदार्थ सेवन के मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया तब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर मीणा की ड्यूटी थी किंतु वह बगैर बताएं पूरी रात स्वास्थ्य केंद्र नहीं आए दूसरे दिन सुबह स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।
डॉ पंचम सिंह ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी मुलताई