MULTAIमुलताई -जनपद कार्यालय में सरपंचों ने आज जमकर हंगामा किया सरपंच संघ अध्यक्ष जयमाला उत्तम बोड़खे का कहना था कि मंगलवार को जनपद कार्यालय सभाकक्ष में सरपंच संघ की बैठक होना था। जिसमें सरपंचों की समस्याओं से जुड़े अनेक मुद्दों पर चर्चा होना था ।

आज जब सरपंचगण जनपद कार्यालय पहुंचे तो सभाकक्ष का ताला लगा हुआ था। सरपंच गण 2 घंटे से सभा कक्ष के सामने खड़े है । सरपंचों ने आरोप लगाया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुलताई मनीष शेंडे ने अपना मोबाइल बंद कर लिया है और कर्मचारियों से कह रखा है कि उनके आदेश के बगैर सभा कक्ष का ताला ना खोलें। 2 घंटे के जनपद कार्यालय में हंगामे के बाद सरपंच गण शिकायत लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे
स शिकायत पत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सभाकक्ष पर ताला बंद किए जाने की जांच किए जाने की मांग की गई है। शिकायत में कहा गया है कि मंगलवार को जनपद सभाकक्ष में सरपंच संघ की बैठक होना था,परन्तु मनीष शेंडे मुख्यकार्यपालन अधिकारी मुलताई ने ताला बन्द करके मोबाईल बन्द कर लिया

और कर्मचारियों को बता दिया कि मैं जब बोलुगा तब ताला खोलना अन्यथा कोई भी आ जाये ताला मत खोलना सरपंच संघ अध्यक्ष एवं सरपंचों ने इस शिकायत में उक्त मामले की जॉच कर दोषी अधिकारी पर उचित कार्यवाही की मांग की है। इस अवसर पर सरपंच संघ अध्यक्ष जयमाला बोड़खे, धनश्री पवार, विनोद डोगरदिए, पिंकी भादे, सहित बड़ी संख्या में सरपंच गण उपस्थित थे

इनका कहना
सरपंच संघ की अगर बैठक होना था तो इसकी सूचना मुझे दी जानी चाहिए थी मुझे इसकी कोई सूचना नहीं दी गई थी पहले सूचना दी होती तो सरपंचों को सभा कक्ष के ताले खुले मिलते हैं।
मनीष सेंडे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुलताई