कोरोला पब्लिक स्कूल मे दो दिवसीय वार्षिक उत्सव संपन्न,
मुलताई- कोरोला पब्लिक स्कूल का दो दिवसीय वार्षिक उत्सव समारोह शाला परिसर में सम्पन्न हुआ।
उत्सव के प्रथम दिन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उत्सव के द्वितीय दिन का प्रारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडेकर ने माँ सरस्वती की मूर्ति पूजा अर्चना कर किया ।
वार्षिक उत्सव में शाला के विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति, विविधता और कला का अनूठा प्रदर्शन किया। लगभग सभी कक्षा के बच्चों ने विभिन्न राज्यों के पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल के इस कार्यकम के अंतर्गत विश्व के प्रमुख नृत्यों का समावेश करते हुए भक्ति संगीत और नृत्य ,पारम्परिक वेशभूषा भारतीय सांस्कृतिक धुनों की जुगलबंदी ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया ।

जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने इस गरिमा में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यहां का हर विद्यार्थी अपने हुनर और व्यक्तित्व से न केवल इस विद्यालय का, बल्कि अपने समाज और देश का भी नाम रोशन कर रहा है। उन्होंने कहा कि यहाँ के छात्र छात्रा IIM ,IIT , NEET ,JEE जैसी परीक्षा में सफल हो रहे है मैं स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों को इस अद्भुत प्रयास के लिए बधाई देती हूं।
नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडेकर ने कहा की कोरोला पब्लिक स्कूल जिस तरह इस विद्यालय ने नई ऊंचाइयों को छुआ है, यहाँ के छात्र छात्रा लगातार नए आयाम छू रहे है यह देखकर मन गर्वित होता है कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यालय बच्चों में संस्कार, कला और संस्कृति के प्रति जागरूकता का बीजारोपण कर रहा है। संस्था संचालक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कोरोला पब्लिक स्कूल के लिए यह केवल एक उत्सव नहीं है, यह हमारे स्कूल शिक्षकों, बच्चों की मेहनत पालको का विश्वास यह उपलब्धियों का प्रतीक है। यहां बच्चों को न केवल शिक्षा दी जाती है, बल्कि उनमें नेतृत्व, नैतिकता और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना भी विकसित की जाती है। कोरोला स्कूल के छात्र रौनक साहू ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की,कार्यक्रम के समापन पर कोड़िनेटर पवार सर , बबलू माहोरे ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और छात्रों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर संस्था की प्रधानचार्य संगीता राठौड़ मेनेजर कुलदीप राठौड़ ,को सहित वरिष्ठ शिक्षकगण, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे !