छात्रों के लिए वरदान साबित हो रही है नगर की हाईटेक लाइब्रेरी किंतु कुछ समस्या भी है जिससे विद्यार्थी हो रहे परेशान

0
782

असलम अहमद

मुलताई -विधायक सुखदेव पांसे के प्रयासों से नाका नंबर एक पर संचालित जिले की एकमात्र हाइटेक लाइब्रेरी  कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस वर्ष इस लाइब्रेरी से एक दर्जन से अधिक विद्यार्थियों का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन हुआ है।

लाइब्रेरी में शिक्षा का माहौल और मिलने वाली सुविधाओं को देखते हुए बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का जुड़ाव लाइब्रेरी से होता जा रहा है नतीजा यह कि लाइब्रेरी दर्ज संख्या 294 पहुंच गई है और विद्यार्थियों के लिए बैठक व्यवस्था कम पड़ने लगी है। हमने इस संबंध में छात्र-छात्राओं से बात की उनका कहना था इस तरह की लाइब्रेरी संपूर्ण जिले में नहीं है यह विद्यार्थियों के लिए वरदान है किंतु बढ़ती संख्या के  साथ ही कुछ समस्याएं भी है।

वाईफाई से एक बार में मात्र 17 लोग हो पाते हैं कनेक्ट

गुंजन शिवहरे इस लाइब्रेरी की नियमित छात्रा है वह पीएससी की तैयारी कर रही है। गुंजन बताती है विद्यार्थी अपने अपने विषय की तैयारियों को लेकर बड़ी संख्या में लाइब्रेरी मे आने लगे हैं। स्थिति यह होती है कि बच्चों को बैठने के लिए जगह नहीं मिलती कुछ लोग खड़े रहकर पढ़ाई करते हैं।

वाईफाई में एक बार में मात्र 17 लोग ही कनेक्ट कर सकते हैं। जबकि लाइब्रेरी में प्रतिदिन 50 से अधिक बच्चे उपस्थित रहते हैं। यहां बैठक व्यवस्था बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। साथ ही वाईफाई की रेंज भी बढ़ाया जाना चाहिए। इस हाल में कुल 50 छात्रों की सीटिंग व्यवस्था है फर्नीचर बढ़ाकर इसे 30 सीट और बढ़ाया जा सकता है।

लाइब्रेरी  के नल से आने वाले पानी में निकला चाम्डोक , कूलर चलता है तो थर्रा जाती है लाइब्रेरी

लाइब्रेरी के छात्रों ने हमें पानी की बॉटल में तैरते चाम्डोक का वीडियो दिखाते हुए बताया कि लाइब्रेरी में शुद्ध पीने के पानी की बड़ी समस्या है। नगरपालिका के नल से जो पानी आता है उसमें चाम्डोक निकलते हैं। जीवनधारा निजी कंपनी जो नगर के साधनों का उपयोग कर करोड़ों रुपए का पानी का व्यापार कर रही है

वह विद्यार्थियों  से कहती है बगैर पैसे के पीने का पानी नहीं मिलेगा। सीए की तैयारी कर रहे हैं शुभम जैन एवं तनीष साहू बताते हैं कि यहां मात्र दो कूलर है जिसमें से एक चालू है इसे अलग-अलग क्रम में अलग-अलग जगह लगाया जाता है। दूसरा कूलर है इसे चालू करते हैं ऐसा आभास होता है मानो हेलीकॉप्टर लाइब्रेरी पर लैंड कर गया हो और लाइब्रेरी थर्रा जाती है।

इनका कहना

मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं जीवनधारा के संचालकों से कहा गया है कि लाइब्रेरी में आने वाले छात्रों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएं।

नीतू प्रह्लाद परमार
नगर पालिका अध्यक्ष मुलताई


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here