छात्राओं को नकली पिस्टल से धमकाने  वाले बोलेरो जीप सवार ग्राम पारेगांव निवासी दो युवक धराए

0
1426

मुलताई – अंबेडकर वार्ड में बैतूल रोड पर अग्रवाल पेट्रोल पंप के पीछे स्थित आवासीय क्षेत्र में बोलेरो जीप सवार तीन युवकों द्वारा दो छात्राओं को पिस्टल दिखाकर डराने धमकाने की घटना में शामिल दो युवकों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है ।

हालांकि इस घटना में दो अन्य युवकों के और शामिल होने की जानकारी आई है। यह दो अन्य युवक अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। गौरतलब है कि गुरुवार शाम 5 बजे के दरमियान अंबेडकर वार्ड के आवासीय क्षेत्र में तीन से चार लोग बोलेरो जीप में  सवार होकर सकरी गली में वाहन लेकर पहुंचे थे। इसी दौरान स्कूल की छुट्टी होने के कारण इसी क्षेत्र में रहने वाली दो छात्राएं अपने घर लौट रही थी।

छात्राओं के आगे चल रही जीप अचानक रुक गई और जीप में सवार युवक पीछे का गेट खोल कर किसी को उठा लेने की बात कर रहे थे । छात्राओं ने एक युवक के पास पिस्टल जैसा हथियार भी देखा था। युवकों की हरकत से छात्राएं दहशत में आ गई और चिल्लाते हुए भागकर समीप ही स्थित अपने घर में जाकर छुप गई थी। परिजनों ने जब छात्राओं को घर में आते देखा तो वह घर के बाहर आए जब तक युवक जीप लेकर हाई स्कूल ग्राउंड की ओर भाग गए थे। थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने बताया वार्ड वासियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

और फरियादी पक्षों से पूछताछ कर आसपास के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरो से आरोपियों की पहचान की गई। थाना प्रभारी सुश्री शर्मा ने बताया जांच में यह खुलासा हुआ कि बोलेरो जीप क्रमांक एमपी 48 जेड ए 1875 में कमलेश साहू ,मनोज कुमरे सहित अन्य दो युवकों द्वारा शराब के नशे में यह कृत्य किया गया था। जिसके चलते  पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुश्री प्रज्ञा शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अमित पवार ,प्रधान आरक्षक निलेश सोनी, आरक्षक अविनेश चौरे की टीम ने आरोपी कमलेश साहू और मनोज कुमरे निवासी ग्राम पारेगांव को पकड़ा । पूछताछ में दोनों आरोपियों ने घटना के दौरान उपयोग में ली गई नकली लाइटर बंदूक ऑनलाइन मंगवाने की जानकारी दी। थाना प्रभारी सुश्री प्रज्ञा शर्मा ने बताया आरोपी मनोज कुमरे और कमलेश साहू को गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ धारा 151 की कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया है साथ ही बोलेरो जीप पर चालानी कार्रवाई की गई है। अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।

—————————————————————————————————-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here