मुलताई- नगर में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है बल्कि अब चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि वह दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देने लगे हैं ।
हाल ही में ताप्ती वार्ड के संतरा मंडी क्षेत्र में स्थित एक मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया और मकान में रखें लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवर और नगद लेकर चंपत हो गए। दोनों चोर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ताप्ती वार्ड निवासी योगराज हजारे अपने परिवार के साथ निकटतम ग्राम करपा गए हुए थे और घर में कोई नहीं था।
इसका फायदा उठाकर दिनदहाड़े मोटर साइकिल से आए दो चोरों ने मकान का ताला तोड़कर घर में रखे लाखो रुपए मूल्य के सोने चांदी के जेवर जिसमें सोने का मुखड़ा ,अंगूठी, हार चांदी की चैन एवं नगद पैसे चुरा लेगए दोनों चोर के मुंह पर कपड़ा बधा हुआ था । पूर्व मे हुई चोरी की घटना के अनुसार इस बार भी दोनों चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर मोटरसाइकिल से जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं ।

एक सप्ताह में हुई अनेक स्थानों पर चोरी,
इस सप्ताह चोरों ने पवित्र नगरी के अनेक स्थानों पर एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम दिया और हर बार चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए किंतु अब चोरो का कोई सुराग नहीं लग सका है। इस चोरी की घटना से पूर्व नागपुर रोड पर स्थित आकाश इलेक्ट्रॉनिक्स एवं गल्ला व्यापारी सुभाष साहू की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया था।
नागपुर रोड मुख्य मार्ग पर स्थित राजेश कवड़कर की इलेक्ट्रॉनिक दुकान का शटर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए मूल्य का इलेक्ट्रॉनिक सामान एवं नगद पर हाथ साफ किया था, इस बार भी चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे पिछली बार की चोरी में संदिग्ध चोरों को स्कूटी से आते हुए देखा गया था जिनकी संख्या दो थी किंतु इस बार चोरी की घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें चोर मोटरसाइकिल पर सवार होकर जाते दिखाई दे रहे हैं जिनकी संख्या भी दो है।
