चिचंडा के पास फिर पटरी से उतरी ट्रेन ,18 दिन में दूसरी बार हुई दुर्घटना

0
941

MULTAI मुलताई -नागपुर सेंट्रल रेलवे के चिचंडा रेलवे स्टेशन के पास 18 दिन में दूसरी बार ट्रेन डिरेल होने की जानकारी मिली।

जिसमें आज दिन बुधवार को सुबह करीब 11 बजे अप ट्रैक पर खंबा नंबर 914/23 के पास यूआर रेल जोकि ट्रैक पर पटरिया उतारने का काम कर रही थी, अचानक से इस यू आर रेल का पीछे से तीसरे वैगन के दाहिने साइड की फस्ट लोडिंग ट्राली डी रेल हो गई। ट्रेन के डी रेल होने की जानकारी तत्काल ही रेलवे के उच्च अधिकारियों को दे दी गई और

तत्काल इसका सुधार कार्य शुरू कर दिया गया, ट्रक के माध्यम से दोपहर 12:30 बजे करीब जैक मौके पर पहुंचाया गया और दोपहर 1:00 बजे के करीब ट्रेक से डी रेल हुई ट्रॉली को पटरी पर ला लिया गया और यू आर रेल को निकाल लिया गया।हालांकि इस दौरान अप ट्रेक से गुजरने वाली सभी गाड़ियों को तीसरी लाइन से निकाला गया

जिसके चलते रेल यातायात बाधित नहीं हुआ, हालांकि चिचंडा रेलवे स्टेशन के पास 18 दिन में दूसरा हादसा कई सवाल खड़े करता है इस संबंध में उच्च अधिकारी कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here