Multai: घर से 6 दिन से लापता व्यक्ति का खेत के कुएं में मिला शव, शव मिलने से ग्राम में हड़कंप

0
803

मुलताई-  नगर की सीमा से लगे ग्राम चिखली खुर्द में उस वक्त सनसनी फैल गई  जब 6 दिन से लापता एक व्यक्ति का शव खेत के कुए में मिला। छिंदवाड़ा रोड पर स्थित ग्राम चिखली खुर्द में शनिवार सुबह खेत में बने घर के पास स्थित एक कुएं में शव मिलने से हड़कंप मच गया ।

शव की शिनाख्त सुभाष पुत्र पंजाब राव साबले उम्र 40 वर्ष के रूप में की गई। पंजाब राम पुत्र धुंदू राव ने बताया कि उसका पुत्र सुभाष 17 जुलाई दिन सोमवार को कोर्ट में पेशी का कह कर घर से निकला था, शाम तक वापस नहीं आया जिसके बाद उसकी खोजबीन कर रहे थे।

आज सुबह कुएं में शव होने की सूचना उन्हें मिली, इसके बाद वे मौके पर पहुंचे, उन्होंने देखा कि सुभाष का शव कुए में पड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि उनके पुत्र सुभाष का जब से विवाह हुआ था उसके बाद से उसकी पत्नी के साथ उसका विवाद कोर्ट में चल रहा था, सुभाष मंडीदीप में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता था।

जबकि उसकी पत्नी पीतमपुर में एक बेटा और एक बेटी के साथ रहती है। सुभाष के गुम होने पर उसने मंडीदीप जाकर भी देखा लेकिन वहां भी उसके पुत्र सुभाष का कुछ पता नहीं चल पाया। शनिवार सुबह कुएं में लाश मिलने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने पंजाब राव की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की।  परिजनों ने किसी पर भी कोई शक होने से इनकार किया है। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here