मुलताई- संयुक्त ब्राह्मण सामाजिक कल्याण समिति ने श्री गुरु नानक दरबार ट्रस्ट की भूमि का रिकॉर्ड दुरुस्ती को लेकर अनुविभागीय अधिकारी मुलताई के नाम ज्ञापन तहसीलदार सुधीर जैन को सौंपा।
समिति ने गुरु नानक ट्रस्ट को रजिस्टर दान पत्र द्वारा दी गई भूमि का नक्शा एवं रकबा दुरुस्त करने के प्रकरण का राजस्व अधिकारियों द्वारा शीघ्र निराकरण ना करने के विरोध में और प्रस्तावित हॉस्पिटल निर्माण के समर्थन में ज्ञापन दिया गया। इस हेतु संयुक्त ब्राह्मण सामाजिक कल्याण समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीषा मिश्रा, प्राची मुकेश भार्गव, लक्ष्मी मिश्रा, लक्ष्मी खंडेलवाल, माया मिश्रा, अर्चना मिश्रा, अनिता शर्मा आदि महिलाओं ने श्री गुरु नानक दरबार ट्रस्ट को अपना समर्थन दिया है। सोफे गए इस ज्ञापन में कहा गया है कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक साहिब जी के मुलताई आगमन के कारण मध्यप्रदेश शासन ने मुलताई को सिखा आस्था नगरी घोषित किया है । यहां श्री गुरु नानक दरबार ट्रस्ट को और रजिस्टर दान पत्र द्वारा इंदिरा गांधी वार्ड में भूमि प्रदान की गई है जिस पर ट्रस्ट द्वारा जनकल्याण की दृष्टि से हॉस्पिटल निर्माण प्रस्तावित है किंतु अब तक इस भूमि का नक्शा एवं रकबा दुरुस्त नहीं किया गया है जिसके कारण ट्रस्ट की योजनाएं बाधित हो रही है और हॉस्पिटल की योजना क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है।
—