मुलताई- नगर में बीती देर रात करीब 1 बजे नगर के गुरुसाहब मंदिर के पास एक बिजली के खंबे पर अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई,
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की वे कब्रबिज्जू को भगाने के लिए उठ कर बाहर निकले ही थे की देखा बिजली के खंबे पर से धुआं निकल रहा है, जरा सी देर में ही वह धुंआ आग के शोलो मे बदल गया और देखते ही देखते पटाखों की तरह वह जलने लगा, आग लगी देख उन्होंने तत्काल बिजली विभाग को फोन कर इसकी सूचना दी जिसके बाद बिजली सप्लाई बंद कर दी गई।
भीषण गर्मी के दौर में देर रात बिजली सप्लाई बंद होने से लोगो की नींद खराब हो गई और बहुत से लोग घरों के बाहर निकल आए। करीब एक घंटे बाद बिजली विभाग द्वारा खंबे का कनेक्शन अलग करके बिजली सप्लाई शुरू की गई। खंबे पर आग लगी देख आस पास के लोगो में दहशत का माहौल भी दिखाई दिया।

