भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
मुलताई।गांधी पुण्यतिथि के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान कांग्रेस जनों ने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। इसके पश्चात सभी कांग्रेस कार्यकर्ता तहसील परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने एसआईआर (Special Intensive Revision) प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं एवं मनरेगा योजना से जुड़ी समस्याओं को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मुलताई को सौंपा।
एसआईआर प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं का आरोप
ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि वर्तमान में चल रही एसआईआर प्रक्रिया के कारण मतदाता भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। कई स्थानों पर चुन-चुन कर मतदाताओं के नाम काटने के लिए आपत्तियां दर्ज कराई जा रही हैं। कांग्रेस द्वारा बताया गया कि नगर के विभिन्न वार्डों में एक ही मोबाइल नंबर एवं एक ही ई-मेल आईडी से बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम कटवाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जो पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है।

गलत शिकायतों पर कार्रवाई की मांग कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई गलत और भ्रामक शिकायतों के आधार पर मतदाता सूची से नाम हटाने की सूची अधिकारियों के पास जमा की जा रही है। ऐसे शिकायतकर्ताओं पर भी सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके अतिरिक्त, किराए के मकानों में निवास करने वाले नागरिकों के खिलाफ भी आपत्तियां लगाई जा रही हैं।

जिन नागरिकों के मकान निर्माणाधीन हैं और वे अस्थायी रूप से अन्य स्थानों पर रह रहे हैं, उनके नाम भी गलत तरीके से हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। बाहर पढ़ने गए विद्यार्थियों के नाम भी काटने का आरोप कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि जो विद्यार्थी शिक्षा के लिए नगर से बाहर गए हुए हैं, जबकि उनका स्थायी निवास नगर में दर्ज है, उनके नाम भी गलत शिकायतों के आधार पर मतदाता सूची से हटाने की कोशिश की जा रही है।

- कांग्रेस की प्रमुख मांगें
- कांग्रेस द्वारा ज्ञापन में निम्न प्रमुख मांगें रखी गईं—
- फार्म-7 के माध्यम से की गई सभी आपत्तियों की निष्पक्ष जांच की जाए।
- फर्जी एवं सामूहिक रूप से डाली गई सभी आपत्तियों को तत्काल निरस्त किया जाए।
- गलत शिकायतें दर्ज कराने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
- ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आपत्तियों का जिलेवार विवरण सार्वजनिक किया जाए।
- निर्वाचन आयोग द्वारा पूरे मामले की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच कराई जाए।
निष्पक्ष जांच की मांग
कांग्रेस नेताओं ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच कराई जाए, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की जा सके। ज्ञापन सौंपने वालों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण यादव ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य संजय यादव, सुमित शिवहरे, लोकेश यादव, प्रहलाद ठाकुर, किशोर सिंह परिहार, रवि खाड़े ,कमल सोनी, जीवन डोंगरदिए, शिव कुमार।

इस खबर में गांधी जी की पुण्यतिथि के स्थान पर भूल वस जयंती लिखा गया था जिसे सुधार कर लिया गया है और हम अपने पाठकों से क्षमा चाहते हैं।

