गडा धन खोदने गए 4 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
1583

आमला-शहर से 5 की मी दूरी पर ग्राम आवरिया में एक पुरानी हवेली की देवड़ी में आधी रात को गड़ा धन खोदने गए 4 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है की ग्राम आवरिया में स्वर्गीय नंदकिशोर पटेल की पुरानी हवेली है जिसमे 3 मई की दरम्यानी रात लगभग 12 बजे दिनेश पिता प्रेमलाल बिंजवे उम्र 55 वर्ष निवासी आवरिया ,राजेश पिता पवन बिंजवे उम्र 28 वर्ष निवासी आवरिया दिलिप परते उम्र 31 वर्ष निवासी बंजारीढाल ,संपत धुर्वे उम्र 26 निवासी बंजारीढाल हवेली के पीछे हिस्से में लकड़ी की म्याल रखकर चढ़कर अंदर पहुचे थे।

अपने साथ गडा धन खोदने चारो गेती फावड़े लेकर गए थे ।2 युवकों द्वारा हवेली के ऊपर खड़े रहकर गांव वालों पर नजर रखी जा रही थी। लेकिन रात में देवड़ी में खुदाई करते समय गेती व फावड़े की आवाज आने से सामने रहने वाले ललित पवार व अन्य ग्राम के लोग अपने घरों से निकलकर शोर शराबा कर पटेल के पुराने मकान के पास इकठ्ठा हो गए जिससे चारो युवक अपने मंसूबे में कामयाब नही हो पाए और पीछे से झाड़ियों में कुदकर भाग खड़े हुए।

घटना की जानकारी बैतूल में रह रहे नंदकिशोर पटेल के पुत्र और परिजनों को देने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ महेंद्र उर्फ बबलू पिता नांकिशोर पटेल द्वारा पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई गई ।जिसके बाद पुलिस द्वारा मुखबिर लगाकर पतासाजी करने पर ग्राम के कुछ युवकों द्वारा पुराने सिक्के लेकर सट्टे के अंक गणित निकालने  चर्चा करना बताया गया जिस पर ग्राम आवरिया के दिनेश बिंजवे ,राजेश बिंजवे को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर सभी चारो के नाम और पटेल के देवड़ी के देवस्थान से लाये हुए 41 जर्मन के सिक्के लाना स्वीकार किया गया जिस पर पुलिस ने ठानी पंचायत के बंजारी ढाल से अन्य 2 युवकों भी हिरासत में लिया।

पटेल की हवेली  में गडा धन होने की चर्चा है वर्षो से-

ब्लाक के ग्राम आवरिया में स्वर्गीय नंदकिशोर पटेल की हवेली में अपार गडा धन होने की चर्चा आसपास के ग्रामो सहित नगर में तक होती है ।पूर्व में पहले भी यहा गडा धन निकालने के प्रयास कर चुके है लेकिन हवेली बीच बस्ती व चौक पर होने से लोग सफल नही हो पाए। ग्रामीणों ने बताया स्वर्गीय नंदकिशोर पटेल 52 गांव के मालगुजार थे और ग्राम आवरिया सहित अन्य ग्रामो में उनकी सैकड़ो एकड़ कृषि भूमि है लगभग 50 वर्ष पहले वह और उनका परिवार बैतूल चले गए और 20 वर्ष पूर्व पटेल का निधन हो गया ।उनके पुराने मकान में 50 वर्षो से कोई नही रह रहा है । एएसआई पंचम उइके ने बताया गडा धन खोदने गए 4 लोगो के खिलाफ आईपीसी की धारा 457,511,380 का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here