मुलताई- निकटतम ग्राम हीवरा में एक कृषक की खेत बनाते समय ट्रैक्टर पलट जाने से दर्दनाक मौत हो गई जिससे हीवरा सहित अनेक ग्रामों में शोक का माहौल है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम हीवरा निवासी रवि शंकर परिहार उम्र 55 वर्ष जिसका ग्राम हीवरा से सेंद्रिय रास्ते पर 7 एकड़ खेत है। ग्रामीणों ने बताया रवि शंकर ट्रैक्टर चला कर ट्रैक्टर के माध्यम से सुबह लगभग 10 बजे अपने खेत का समतलीकरण कर रहा था, तभी अचानक ट्रैक्टर और नियंत्रित हो गया और ट्रैक्टर पलट गया जिसके कारण रवि शंकर परिहार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
आसपास के खेत के लोगों को जब उसकी जानकारी मिली उन्होंने तत्काल रवि शंकर को मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। हीवरा निवासी रामप्रसाद पवार ने बताया कि मृतक मेहनती कृषक था जो खुद ही ट्रैक्टर चलाने से लेकर सभी कृषि कार्य अपने हाथों से करता था ।

आज भी खेत बनाने के लिए सुबह से ही घर से निकल गया था। लगभग 10 बजे करीब ट्रैक्टर दुर्घटना की सभी को एवं परिजनों को सूचना मिली इसके बाद संपूर्ण क्षेत्र में गम का माहौल है। मृतक के तीन लड़के एवं एक लड़की है। मृतक भी पांच भाई थे जिसमें से एक भाई की कुछ समय पूर्व दुर्घटना में मौत हो गई थी।

शव परीक्षण के लिए थाना प्रभारी के समझाइस के बाद माने परिजन,
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मृतक घोषित होने के बाद मृतक रवि शंकर के परीजन शव परीक्षण करना नहीं चाह रहे थे, वह बगैर पीएम के शव को ग्राम ले जाना चाह रहे थे। जिसकी सूचना डॉक्टर गजेंद्र मीणा ने थाना मुलताई को दी इसके बाद थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और मृतक के परिजनों को समझा कर शव परीक्षण करवाया। शव परीक्षण के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया जीसके बाद ग्राम हीवरा मोक्ष धाम में अंत्येष्टि की गई है।
