कोरोना के बाद H3N2 इनफ्लुएंजा के सामने आ रहे हैं मामले

0
1097

भोपाल डेस्क-कोरोना के बाद एक और नया वायरस इनफ्लुएंजा ‘ए’ वायरस H3N2 के मामले पूरे देश में तेजी से सामने आ रहे हैं। देश में अभी तक H3N2 के 90 केस सामने आए हैं। इस वायरस में कोविड-19 जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं जो सभी उम्र के लोगों पर असर डाल रहा है।

मीडिया रिपोर्ट में हेल्थ मिनिस्ट्री के सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि हरियाणा और कर्नाटक में इन्फ्लूएंजा के 1-1 मरीजों की मौत हुई है। हालाकी कर्नाटक के मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।लेकिन कर्नाटक मे केस की जानकारी सामने आई है जिसमें मृतक की उम्र 82 साल नाम हीरा गौडा है।

क्या है H3N2 के लक्षण

बुखार आना, कफ जमना, उल्टी होना, गले में दर्द होना, सर में दर्द थकान, आंतों में सूजन के साथ खूनी दस्त इसी के साथ सांस लेने में तकलीफ चक्कर और फीट आने जैसी समस्या है तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। दरअसल बदलते मौसम के चलते देश के कई राज्यों में बड़ी संख्या में लोग बुखार का शिकार हो रहे हैं इसमें से काफी लोगों के H3N2 वायरस से संक्रमित होने की भी आशंका है इस वायरस को हांगकांग फ्लू के नाम से भी जाना जाता है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here