मुलताई को जिला बनाने की मांग को लेकर शहिद किसान स्तंभ पर आमरण अनशन कर रहे मोहन सिंह परिहार ने कृषि मंत्री कमल पटेल के आश्वासन के बाद अपना आमरण अनशन समाप्त किया। संघर्ष समिति ने कहा है की आमरण अनशन समाप्त हुआ है किंतु आंदोलन समाप्त नहीं हुआ है
जब तलक मुलताई जिला नहीं बनता आंदोलन चलता रहेगा । मध्य प्रदेश कृषि मंत्री कमल पटेल जनदर्शन यात्रा के साथ क्षेत्र में पहुंचे थे जिला बनाओ आंदोलन की जानकारी के बाद भाजपा नेताओं के साथ वह बस स्टैंड किसान स्तंभ पर 1 सितंबर से चल रहे मुलताई को जिला बनाओ आंदोलन मंच पर पहुंचे और पांच दिनों से आमरण अनशन कर रहे मोहन सिंह परिहार को जूस पिला कर आमरण अनशन समाप्त कराया ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मां ताप्ती जिसके स्मरण से समस्त दुखों का निवारण होता है हमारे दिल में भी मां ताप्ती और नर्मदा को लेकर बहुत श्रद्धा है

मै मुलताई को जिला बनाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा क्योंकि हमारी पार्टी मानती है कि छोटे जिले होंगे तो तेजी से विकास हो सकेगा मैं मुलताई को जिला बनाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर जिला बनाने के लिए आपकी पैरवी करूंगा। उन्होंने संघर्ष समिति के लोगों से कहा कि वह प्रतिनिधिमंडल तैयार करें हम मुख्यमंत्री से समय लेकर अपनी बात रखेंगे । पहले मैं मुख्यमंत्री जी से चर्चा करके कल शाम तक आपको बताता हूं।

इस अवसर पर जिला बनाओ मंच पर उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने कहा कि अगर मुलताई जिला बने तो सारणी इसमें शामिल होना चाहिए। ताकि हमारे जिले की आय बढ़ सके, इस अवसर पर मध्य प्रदेश रोजगार निर्माण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हेमंत विजय राव देशमुख ने मंत्री कमल पटेल से कहा कि जिला बनने के लिए तीन तहसील होनी चाहिए और जनसंख्या यह दोनों मापदंड मुलताई पूरा करती है इसलिए मुलताई को जिला बनाया जाना चाहिए।

20 वे दिन भी जारी रहा जिला बनाओ आंदोलन
मुलतापी जिला बनाओ आंदोलन 20वें दिन बुधवार को भी जारी रहा। बीती रात कृषि मंत्री से चर्चा के बाद आमरण अनशन समाप्त होने के बाद यह माना जा रहा था कि जिला बनाओ आंदोलन स्थगित किया जा सकता है किंतु जिला बनाओ समिति के कार्यकर्ता रेशमा खान, कमलेश रघुवंशी ,किशोर सिंह परिहार, संघर्ष समिति के लोकेश यादव, रोबिन सिंह परिहार, सुभम पंडाग्रे, टीकाराम मंडले ने आज भी धरना प्रदर्शन प्रारंभ रखा संघर्ष समिति के युवा कार्यकर्ताओं ने बताया कि हमारा आंदोलन मुलताई को जिला बनाने के बाद ही समाप्त होगा अगर जिला नहीं बनाया जाता है तो अब हम इसके लिए घर-घर और ग्राम ग्राम जाकर विधानसभा के हर व्यक्ति से अपने आंदोलन में शांतिपूर्वक रूप से शामिल होने का आग्रह करेंगे।

मातंग समाज द्वारा निकाली गई रैली
मुलताई को जिला बनाओ आंदोलन के समर्थन में मंगलवार रात मंगवातम समाज के युवाओं ने नगर में रैली निकालकर मुलताई को जिला बनाए जाने की मांग की और धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया इस दौरान समाज के वरिष्ठ राजेश खड़से, युवा अविनाश तायवाड़े, निलेश इंगले आदि उपस्थित रहे।