मुलताई-कुन्बी महिला संगठन द्वारा साईराम लाॅन मे हल्दी कुमकुम समारोह संपन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में सामाजिक महिलाओं ने भाग लिया।
समारोह मे दिप प्रज्वलन संगठन की वरीष्ट मीनाताई मानकर, जयमालाताई बोडखे,वेणुताई माथनकर,एवं सुमनताई पंडाग्रे द्वारा किया गया । हल्ही कुमकुम का उदघाटन जय शिवाजी,जय भवानी के गगनभेदी नारो के साथ किया गया।इस अवसर पर वरुड के सावता महिला भजन मंडली द्वारा गीतगुंजन तथा एकनाथी भारुड का प्रयोग को सभी ने सराहा
कुन्बी महिला संगठन की महिलाओ ने न्रुत्य पेश किया

तथा उखाणा लिया गया,साईराम लाॅन मे आयोजित कुन्बी महिला संगठन द्वारा किये गये मेहंदी कार्यक्रम,गरजा वितरण वान वितरण देख सभी बहनों ने को सराहा। समारोह का संचालन जोतीताई मगर्दे,रश्मि ताई कवडकर ने किया।
समारोह का संचालन जोतीताई मगर्दे,रश्मि ताई कवडकर ने किया। कार्यक्रम में कुन्बी महिला संगठन की अध्यक्षा सपना लोखंडे, उपाध्यक्ष मायाताई कावडकर ,सचिव प्रदीप्तिताई ठाकरे, सह सचिव प्रीतिताई कावड़कर,कोषाध्यक्ष ललिताताई पोटफोड़े ,महामंत्री शिल्पाताई कनाठे ,सहमहामंत्री सुरभिताई पंडाग्रे आदि उपस्थित रही।