कुंदा रैयत गांव में मिला बुजुर्ग का 3 दिन पुराना शव, जांच में जुटी पुलिस

0
623
मुलताई- विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चिखली माल के गांव कुंदा रैयत में मंगलवार शाम एक बुजुर्ग का शव  मिलने से सनसनी फैल गई। 

प्राप्त जानकारी अनुसार गांव के कुछ युवा शाम को शौच के लिए बाहर गए हुए थे, जहां पर उन्हें तेज दुर्गंध आने पर उन्हें आशंका हुई, जब उन्होंने करीब जाकर देखा तो वहा एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव दिखाई दिया। जिसकी सूचना उन्होंने ग्राम कोटवारों और ग्रामीणों को दी।

जिसके बाद आठनेर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस के पहुंचने के बाद शव की शिनाख्त आनंद राव कुमरे उम्र 55वर्ष निवासी तुमड़ी ढाना के रूप में हुई, जो कि खेत में रहता था। उसके परिजनों ने बताया कि वह वह रविवार शाम से वापस घर नहीं आया था इसके पहले भी कई बार वह दो-दो दिन घर नहीं आता था।जिसके चलते उन्होंने पुलिस में उसकी गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई थी, देर शाम को शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर बुधवार उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने उक्त मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

इनका कहना-

ग्राम पंचायत चिखली माल के कुंदा रैयत में मंगलवार शाम एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंचे थे। उक्त मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है, फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।
विजय राव महोरे,थाना प्रभारी आठनेर


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here