कार में मिली थी शराब  ठेकेदार पर भी होगी कार्रवाई,हाईवे के ढाबे बने अवैध शराब व्यापार के अड्डे,

0

पुलिस को देख कार क्रमांक mp48c 6426 चालक एवं ढाबा संचालक  और उसका सहयोगी फरार होने में सफल हो गए थे। इस मामले में मुलताई पुलिस ने ढाबा संचालक  के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर उसकी एवं सहयोगी की तलाश प्रारंभ कर दी है।

थाना प्रभारी देवकरण ड़हेरिया ने बताया कि अवैध शराब के मामले में मोंटी पवार एवं उसकी सहयोगी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। मारुति सुजुकी कार से बड़ी मात्रा में प्लेन शराब बरामद हुई थी जिसके बैच नंबर के आधार पर आबकारी अधिकारियों को लिखा गया है।

बेज नंबर का मिलान करने के बाद ठेकेदार की पुष्टि होने पर ठेकेदार पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही जिस कार से शराब का परिवहन किया गया था उसके राजसात की कार्रवाई के लिए भी  लिखा गया है। पुलिस आरोपी और उसके सहयोगी की सर गर्मी से तलाश कर रही है शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।यहां उल्लेखनीय है कि हाईवे से लगे ढ़ाब्बो से अवैध शराब एवं अवैध गतिविधियों के संचालन की निरंतर खबरें आती रही है किंतु शराब का यह जखीरा मिलने के बाद इस बात की पुष्टि हो गई है और पुलिस भी अब इन

ढ़ाब्बो पर निगाह बनाए हुए हैं अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि क्या आने वाले समय में पुलिस को और बड़ी सफलता मिल पाती है अथवा नहीं। जानकार बताते हैं कि विशेष तौर से अवैध शराब एवं ब्रांडेड कंपनियों की नकली शराब का जो कारोबार  संपूर्ण क्षेत्र में फैल रहा है यह चिंता का विषय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here