मुलताई- नगर के समीप नेशनल हाईवे पर वीआईपी स्कूल के पास स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें दो यूवको की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलताई शिवाजी नगर निवासी शरद पाटीदार एवं मल्हारा पंखा निवासी ट्रक के हेल्पर के साथ स्कॉर्पियो क्रमांक MP48 बीसी 2677 से नागपुर की ओर जा रहा था कि अचानक स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई दो-तीन पलटी खा कर के स्कॉर्पियो घास के मैदान में जा पलटी सूचना मिलने पर 108 घटनास्थल पर पहुंची जहां से शरद पाटीदार एवं उसके हेल्पर को गंभीर हालत में मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के जानने वालों ने बताया कि मृतक शरद पाटीदार उम्र 30 वर्ष ट्रक मालिक है और कुछ ही समय पहले अपने ट्रक को इंदौर से लेकर आया था और स्कॉर्पियो से अपने हेल्पर के साथ नेशनल हाईवे से जा रहा था दुर्घटना कैसे हुई अभी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है ।किंतु दुर्घटना इतनी भीषण थी कि इस कार्य को पूरी तरह से बर्बाद हो गई है।
—————————————————————————