कापी धरती, दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत में भूकंप के झटके, भूकंप तीव्रता 6.6

0
453

हम इंडिया एडिटोरियल टीम- दिल्ली-एनसीआर,पंजाब, UP, उत्तराखंड, बिहार, जम्मू कश्मीर सहित उत्तर भारत में मंगलवार रात करीब 10:00 भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटको से लोग अचानक घबरा गए और घरों से बाहर निकल आए। वही बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता 6.6 की गई है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस भूकंप से कोई जाल माल की नुकसानी की खबर नहीं है। यह भूकंप भारत के अलावा अफगानिस्तान,पाकिस्तान, कजाकिस्तान और चीन में महसूस किया गया। नोएडा में घरों के पंखे और झूमर हिलने लगे। UP के गाजियाबाद में झटके महसूस करने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए, वही नोएडा में रहने वाले लोग झटके महसूस करते ही अपनी सोसाइटी के बाहर आ गए और लोग ऊंची बिल्डिंग से निकलकर खुले मैदान में खड़े हो गए। बता दे भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 133 किमी दक्षिण पूर्व में रहा और भूकंप का केंद्र जमीन के 156 किलोमीटर की गहराई में था।

मध्यप्रदेश के ग्वालियर मे भी 10ः20 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गए। ग्वालियर में भूकंप का कुछ सेकेंड का कंपन महसूस किया गया। शहर के ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों को सड़क पर निकल आए। भूकंप को लेकर लोगों में दहशत देखी गई।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here