कांग्रेस सरकार बनते ही किसान का  2 लाख तक का कर्जा होगा माफ :- सुखदेव पांसे

0
988

आज कांग्रेस प्रत्याशीसुखदेव पांसे ने ग्रामों में जनसंपर्क कर आमसभा को संबोधित किया तो वहीं दूसरी ओर मुलताई नगर की बागडोर महिला कांग्रेस ने संभाली, और नगर के अनेक वार्डों में जनसंपर्क किया। कांग्रेस उम्मीदवार सुखदेव पांसे ने ग्राम धाबला , मासोद , सेंदुरझना , छिंदखेड़ा , बिहारगांव , डोंगरपुर , साईखेड़ा आदि ग्रामों का सघन जनसंपर्क कर कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पांसे ने कहा कि जो किसान कर्ज माफी की योजना से वंचित रह गए हैं उन किसानों का किसान सम्मान योजना के तहत 2 लाख रुपए तक का कर्जा माफ किया जाएगा इतना ही नही किसानो की खेतो की बिजली 5 हॉर्स पावर तक निशुल्क मिलेगी वही , 10 हॉर्स पावर तक बिजली बिल आधा माफ किया जाएगा । वही घरेलू उपभोक्ताओं को सौ यूनिट बिजली निशुल्क मिलेगी वही 200 यूनिट बिजली का बिल आधा ही लगेगा । नारी सम्मान योजना के तहत प्रत्येक महिला को 1500 रूपए और 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध किया जाएगा। जैसी अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को कांग्रेस लागू करेगी ।

सुखदेव पांसे ने ताप्ती तट के धाबला, निरापुर बाडेगांव, सावलमेढा आदि ग्रामों में ग्रामीणो को बतलाया कि मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  पारसडोह डेम के भूमिपूजन अवसर पर घोषणा की थी कि नर्मदा की तर्ज पर ताप्ती परिक्रमा यात्रा शासकीय स्तर पर प्रारंभ की जाएगी किंतु यह   कोरी घोषणा साबित हुई ।उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार बनती है । तो पुनः ताप्ती न्यास बनाकर ताप्ती उद्गम स्थल सहित ताप्ती के तटों पर विकास कार्य करवाए जायेंगे साथ ही पर्यटन विकास के भी कार्य करवाए जाएंगे ।

—————————————————————-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here