मुलताई- मुलताई विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान अब निर्णायक दौर पर पहुंच गया है और सभी राजनीतिक दलों ने अपने प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोक दी है।
आज कांग्रेस प्रत्याशीसुखदेव पांसे ने ग्रामों में जनसंपर्क कर आमसभा को संबोधित किया तो वहीं दूसरी ओर मुलताई नगर की बागडोर महिला कांग्रेस ने संभाली, और नगर के अनेक वार्डों में जनसंपर्क किया। कांग्रेस उम्मीदवार सुखदेव पांसे ने ग्राम धाबला , मासोद , सेंदुरझना , छिंदखेड़ा , बिहारगांव , डोंगरपुर , साईखेड़ा आदि ग्रामों का सघन जनसंपर्क कर कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पांसे ने कहा कि जो किसान कर्ज माफी की योजना से वंचित रह गए हैं उन किसानों का किसान सम्मान योजना के तहत 2 लाख रुपए तक का कर्जा माफ किया जाएगा इतना ही नही किसानो की खेतो की बिजली 5 हॉर्स पावर तक निशुल्क मिलेगी वही , 10 हॉर्स पावर तक बिजली बिल आधा माफ किया जाएगा । वही घरेलू उपभोक्ताओं को सौ यूनिट बिजली निशुल्क मिलेगी वही 200 यूनिट बिजली का बिल आधा ही लगेगा । नारी सम्मान योजना के तहत प्रत्येक महिला को 1500 रूपए और 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध किया जाएगा। जैसी अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को कांग्रेस लागू करेगी ।

बनेगा ताप्ती न्यास , होगा विकास
सुखदेव पांसे ने ताप्ती तट के धाबला, निरापुर बाडेगांव, सावलमेढा आदि ग्रामों में ग्रामीणो को बतलाया कि मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पारसडोह डेम के भूमिपूजन अवसर पर घोषणा की थी कि नर्मदा की तर्ज पर ताप्ती परिक्रमा यात्रा शासकीय स्तर पर प्रारंभ की जाएगी किंतु यह कोरी घोषणा साबित हुई ।उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार बनती है । तो पुनः ताप्ती न्यास बनाकर ताप्ती उद्गम स्थल सहित ताप्ती के तटों पर विकास कार्य करवाए जायेंगे साथ ही पर्यटन विकास के भी कार्य करवाए जाएंगे ।
—————————————————————-