कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस का संदेश आम लोगों तक पहुंचाएं: राजकुमार ग्रामीण क्षेत्र की बैठक में सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लिया भाग

0

उक्त बात म.प्र. कांग्रेस कमेटी महासचिव एवं प्रभारी बैतूल राजकुमार (केलू) उपाध्याय ने पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे के गृह ग्राम मंगोनाकला में आयोजित प्रभात पटटन एवं मासोद ब्लाक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं संगठन बैठक में कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने के उद्देष्य से अधिक से अधिक लोगों को कांग्रेस पार्टी की विचाराधारा की जानकारी देने एवं उन्हें जोड़ने का आव्हान किया।


इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा कि हमे धैर्य बनाये रखना है आने वाला समय कांग्रेस का ही है अतः बिल्कुल भी विचलित न होवे। उन्होंने आगामी 27 जनवरी को बाबा साहब की जन्म स्थली महू में कांग्रेस के जय बापू जय भीम जय संविधान रैली में अधिक से अधिक लोगों को ले जाने का अनुरोध किया। कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, जिला पंचायत सदस्य 7 सरस्वती नागले, डा. विजय देषमुख, मिश्रीलाल धाकड़, हेमंत मानकर, इत्यादि ने संबोधित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित विरेन्द्र पटेल, वामनराव आकोटकर, जनपद उपाध्यक्ष देवीराम बनखेड़े, जीवन बनकर, दिनेश आजाद, सुखदेव मसराम, सुरेन्द्र परते, भोजराव रेवतकर, हैबत साकरे, नामदेव हरसुले, चंद्रषेखर बरोदे, अनीम पठान, सुधाकर पाटनकर, भूतासिंग मर्सकोले, डागा नागवंषी, रिषीकेश ईवने, संजय बारस्कर, हनुमंत लिखितकर, गुलाब सिंह ठाकुर, तुलसीदास बारपेटे, यादोराव देशमुख, निलेष सलामे, सुभाश आठनेरे, प्रवीण कुमरे, कमलेश पाटनकर, रमेश सूर्यवंशी, विजय बंजारे, देवधर माकोड़े, विजय शिवारे, अनिल कोसे, डा पंडरीनाथ पाटनकर सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here