मुलताई- आग्ल स्कूल ग्राउंड में लगने वाले साप्ताहिक बाजार के स्थान परिवर्तन की अटकलें समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। बीते दो वर्ष से स्कूल ग्राउंड से हटाकर साप्ताहिक बाजार को मुलताई नागपुर पुराने लोक निर्माण विभाग के मार्ग पर लगाए जाने के प्रयास हो रहे हैं
किंतु राजनीतिक इच्छा शक्ति के अभाव एवं चंद अड़गे बाजो के चलते अब तक साप्ताहिक बाजार का स्थान परिवर्तन नहीं हो सका है। इधर वर्तमान बाजार स्थल की समस्या निरंतर बढ़ रही है। विशेष तौर से स्कूली बच्चों की समस्या और साप्ताहिक बाजार जाने वाली महिलाओं की दिक्कते भी बड़ते जा रही है। इस बीच नगर पालिका मुलताई एवं ग्राम पंचायत कामथ अनेको बार साप्ताहिक बाजार स्थान परिवर्तन का प्रस्ताव ले चुकी है। स्थान परिवर्तन को लेकर जिला कलेक्टर द्वारा एक वर्ष में दो बार स्थल निरीक्षण कर परिवर्तन स्थल पर साप्ताहिक बाजार लगाने के आदेश दे चुके हैं
किंतु इसके बावजूद भी अब तक साप्ताहिक बाजार कामथ क्षेत्र से लगे पुराने पीडब्ल्यूडी मार्ग पर नहीं लगाया जा सका है। हालांकि वर्तमान समय में साप्ताहिक बाजार को पुराने मुलताई नागपुर मार्ग पर लगाई जा सके इसके लिए कामथ ग्राम पंचायत एवं नगर पालिका मुलताई अपनी-आपनी सीमा क्षेत्र मे सुधार एवं बाजार लगाने की स्थिति का निर्माण करने के प्रयास कर रहे हैं जिसमें कामथ ग्राम पंचायत ने बाजी मार ली है मुरमीकरण और समतलीकरण का कार्य लगभग पूर्ण कर दिया है वहीं नगर पालिका समतलीकरण में जुटी है लाइटिंग व्यवस्था की गई है गंदे पानी की निकासी के लिए पाइप डाले जा रहे हैं।

क्यों आवश्यक है साप्ताहिक बाजार का स्थान परिवर्तन
25 वर्ष पूर्व साप्ताहिक बाजार नगर के प्रमुख मार्ग ताप्ती की प्रथम पुलिया से फवारा चौक तक लगा करता था किंतु आय दिन होने वाली दुर्घटनाएं और यातायात प्रभावित होने
के कारण तत्कालीन नगर पालिका प्रशासक एवं एसडीएम प्रमोद गुप्ता द्वारा साप्ताहिक बाजार का स्थान परिवर्तन कर आंग्ल स्कूल खेल मैदान की खाली भूमि पर लगाया गया था किंतु तब इससे लगा अधिकांश भाग खाली था वर्तमान समय में इस क्षेत्र के सभी खाली स्थानों पर भवन बन गए हैं । पीएचई एवं बीआरसी विभाग ने फेंसिंग कर दी है और अब बाजार में जाने के लिए मात्र 8 फीट चौड़ा रास्ता है जहां हमेशा ही दुर्घटना होती है। बाहर निकलने का रास्ता न होने कारण अगर यहां भगदड़ होती है तो गंभीर हादसा हो सकता है। दूसरी ओर स्कूली शिक्षक बताते हैं कि उनके पास खेल ग्राउंड के लिए कोई स्थान नहीं है और दूसरा जहां बाजार लगता है उससे लगे कक्षाओं में पढ़ना या पढ़ाया जाना अत्यंत कठिन होता है । साप्ताहिक बाजार में स्कूल के सामने भाग में मिर्ची बाजार लगता है जिससे विद्यार्थियों को सांस लेने में दिक्कत होती है । साप्ताहिक बाजार के दिन सभी दो पहिया वाहन मार्ग पर खड़े रहते हैं जिसके कारण स्टेट बैंक के सामने बाजार के दिन जाम लगता है और आए दिन दुर्घटनाएं होती है।

सर्व सुविधा युक्त बाजार लगाया जाएगा: वर्षा गडेकर
हमने साप्ताहिक बाजार स्थान परिवर्तन को लेकर चल रही अटकलें और स्थान परिवर्तन को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडेकर से चर्चा की वर्षा गड़ेकर ने बताया कि नगर पालिका बाजार स्थान परिवर्तन को लेकर गंभीर है। पुराने नागपुर रोड पर बाजार लगाने के लिए समतलीकरण कार्य तेजी से चल रहा है लाइटिंग व्यवस्था की गई है। गंदे पानी के लिए पाइप डालने का कार्य आज पूर्ण हो जाएगा। हमारा प्रयास है कि इस बार जब बाजार नए स्थान पर लगे तो वहां व्यापारियों और बाजार में आने वाले लोगों के लिए सभी साधन उपलब्ध रहे ।पेयजल शौचालय की व्यवस्था हो ,जल निकासी की व्यवस्था हो, सब्जी, व्यापारी, कपड़ा व्यापारी, मिर्ची, गुड़ सभी व्यापारीयो के लिए स्थान चयनित किया जाएगा और इन्हें नगर पालिका प्लांट का आवंटन करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि जिसका प्लांट जहां है वह अपने स्थान पर ही दुकान लगाए। हमारा प्रयास है कि आगामी सप्ताह तक बाजार के स्थान परिवर्तन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाए।

साप्ताहिक बाजार का समतलीकरण कार्य हुआ पूर्ण: पुष्पा डहारे
जहां साप्ताहिक बाजार लगाया जाना है यह स्थान नगर पालिका और ग्राम पंचायत दो सीमाओं में आता है। नगर की सीमा से लगे ग्राम पंचायत कामथ की सरपंच पुष्पा जीतू डहारे बताती है कि ग्राम पंचायत कामथ ने अपनी सीमा मे बाजार लगाए जाने हेतु समतलीकरण कार्य पूर्ण कर दिया है। इसके उपरांत साप्ताहिक बाजार प्रारंभ होने के बाद हमारी योजना पेयजल के लिए पानी की टंकी निर्माण करना, सुलभ शौचालय का निर्माण करना, गंदे पानी की निकासी के लिए अभी हम कच्ची नाली बना रहे हैं बाद में इसे पक्की नाली और गंदे पानी की समस्या के स्थाई हल के लिए शोक फिट बनाए जाएंगे।