मुलताई – कक्षा पांचवी एवं आठवीं के त्रुटि पूर्ण परीक्षा परिणामों के सुधार के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुशवाह ने बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र से डीपीसी को परीक्षा परिणाम त्रुटि सुधार के आदेश दे दिए गए हैं।
यह पूछे जाने पर कि यह सुधार कब तक होगा उन्होंने कहा कि शीघ्र होगा । उल्लेखनीय है कि बीते दिनों अशासकीय शाला संचालको ने ज्ञापन सौप कर कक्षा पांचवी और आठवीं के परिणाम में त्रुटि सुधार की मांग की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि मुलताई क्षेत्र के 46 प्रतिशत बच्चे परीक्षा परिणाम के कारण प्रभावित हुए हैं।

हिंदी और इंग्लिश एक ही विषय में विद्यार्थियों को कम नंबर मिले हैं जिसके कारण 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले बच्चे भी फेल हो गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुशवाह परीक्षा परिणाम की समीक्षा बैठक में भाग लेने शासकीय नवीन हाई स्कूल पहुंचे थे। उन्होंने अपने दौरे के संबंध में बताया कि अब बोर्ड परीक्षा परिणाम आ गए हैं

और इसके पहले भी हम 9 वी एवं 11वीं की समीक्षा कर चुके हैं। अब यह समीक्षा शुरू हो गई है सभी विकास खंडों मे खासतौर पर कक्षा नौवीं से बारहवीं तक स्कूल वार समीक्षा की जाएगी। उन्होंने सीएम राईज स्कूल की छात्रा के प्रदेश प्रवीण सूची में आने पर सीएम राईस के प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ को बधाई दी उन्होंने कहा कि मुलताई सीएम राईज प्रदेश के उन टॉप 10 सीएम राईज स्कूलों में शामिल हो गया है

जिनके विद्यार्थी स्टेट मेरिट में आए हैं। इस अवसर पर मुलताई ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाश कुंभारे, बीआरसी आशीष शर्मा, सीएमएस स्कूल के प्राचार्य संदीप गणेशे, नवीन हाई स्कूल के प्राचार्य रवि पवार एवं विभिन्न स्कूलों से आए हुए शिक्षक शिक्षिकाएं मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
