उत्तम सागर मेले में उमड़ा भक्तों का जनसैल, ऊंची पहाड़ी पर विराजे है भगवान भोलेनाथ गणेश और उत्तम सागर बाबा

0
514

मध्य प्रदेश महाराष्ट्र से पहुंचते हैं लाखों श्रद्धालु

मुलताई- प्रतिवर्ष कृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर ग्राम पंचायत दातोरा के देवगिरी से लगे जंगलों की पहाड़ी पर आयोजित होने वाले उत्तम सागर मेले मे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया एवं एवं भगवान शिव गणेश एवं उत्तम सागर बाबा की पूजा अर्चना कर विशाल भंडारा प्रसादी में भाग लेकर मान्यता अनुसार असीम पुण्य की प्राप्ति की।

ग्रामीण बताते हैं कि प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम मासोद से लगे ग्राम पंचायत दतोरा के देवझिरी से लगे जंगलों की ऊंची पहाड़ी जिसे उत्तम सागर कहते हैं।

यहां प्रति वर्ष दो बार विशाल मेले का आयोजन होता है कृष्ण जन्माष्टमी पर एवं शिवरात्रि पर्व पर जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं विशेष तौर से महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और पूजा अर्चना कर मेले पर आयोजित होने वाले विशाल भंडारा प्रसादी में भाग लेते हैं।

भोलेनाथ के चरणों में सोने या चांदी का बना मसा करते हैं अर्पण-

कृष्णाष्टमी पर दो दिवसीय मेले का आरंभ मेला समिति द्वारा भगवान शिव एवं बाबा उत्तम सागर की पूजा अर्चना के साथ बुधवार को हुआ जिसका समापन गुरुवार को किया गया। इस मेले को लेकर अनेक मान्यता एवं किवदंतियां है यही कारण है कि यहां पर बड़ी संख्या में लोग आते हैं कहां जाता है कि इस दिन मंदिर में आकर जो भी मनौती मांगी जाती है।पूर्ण होती है इसके साथ ही जिन लोगों के शरीर पर दाने रूपी मसा आ आते हैं।

जीसे दूर करने के लिए शिव जी के पास आकर पूजा अर्चना कर चांदी या सोने का मसा चढ़ाने की मन्नत करते हैं लोगों का मानना है कि इससे इससे धीरे-धीरे शरीर से मस गायब होने लगती है शरीर के रोग बीमारी दूर होने पर दूसरी बार शिवरात्रि पर जब मेला लगता है तब श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के चरणों में सोने या चांदी का बना मसा अर्पण करते हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here