मुलताई -विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय शिक्षा प्रणाली जोड़ने के लिए बनाए गई मध्यप्रदेश शासन की महत्वकांक्षी शिक्षा परियोजना सीएम राइज के दूसरे सत्र के एडमिशन प्रारंभ हो गए हैं। सीएम राइज के प्राचार्य संदीप गणेशे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष कुल 466 नए विद्यार्थियों विद्यार्थियों का एडमिशन सीएम राइज मे किया जाएगा।
सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुलताई में कक्षा पहली से 12वीं तक प्रवेश प्रारंभ लोक शिक्षण मध्यप्रदेश भोपाल के आदेशानुसार कक्षा पहली से कक्षा बारहवीं तक प्रवेश हेतु आवेदन पत्र भरने हेतु 1 फरवरी 2023 से 15 फरवरी 2023 तक। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2023 है। संस्था में रिक्त स्थान की पूर्ति हेतु दिनांक 1 फरवरी 2023 से 15 फरवरी 2023 तक कुल प्राप्त आवेदन पत्रों में से चयन की प्रक्रिया लॉटरी के द्वारा छात्र-छात्राएं ,पालक एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अधिकारियों की उपस्थिति में की जाएगी। संस्था में कक्षा पहली से आठवीं तक हिंदी माध्यम में प्रवेश दिया जाएगा।

कक्षा 9वी से 10वीं तक हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं , कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विज्ञान(गणित एवं जीव विज्ञान) संकाय में अंग्रेजी और हिंदी माध्यम तथा कला एवं वाणिज्य संकाय की हिंदी माध्यम की कक्षाएं संचालित होगी। प्रवेश हेतु आवेदन पत्र संस्था से सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक वितरित किए जा रहे हैं। चयनित होने वाले समस्त छात्र-छात्राओं का प्रवेश पूर्णत: अस्थाई होगा। चयनित होने वाले छात्र-छात्राओं को वर्तमान कक्षा उत्तीर्ण करने पर मूल अंकसूची की छाया प्रति एवं स्थानांतरण प्रमाण पत्र की मूल प्रति जमा करना होगा । प्रवेश लेते समय मूल दस्तावेज साथ में लाना अनिवार्य है, अन्यथा प्रवेश निरस्त किया जाएगा। प्रवेश लेने वाले समस्त छात्र छात्राओं को संस्था के नियमों का पालन करना होगा। चयन की प्रक्रिया शासन के नियमानुसार होगी।

कैसा होंगा भविष्य का सीएम राइज स्कूल
तहसील स्तर पर भी बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा सुविधा मिल सके इसके लिए बनाई गई सीएम राइज शिक्षा परियोजना अपने उद्देश्य की ओर बढ़ रही है। मुलताई नगर मे इस योजना के माध्यम से 38 करोड की लागत से भवन का निर्माण होना है जिसकी मॉडल 3 के रूप में स्वीकृति हो गई है जिसके तहत 124 कमरों वाला चार मंजिला शाला भवन निर्माण हो सकेगा। इस स्कूल से 10 किलोमीटर के एरिया में के शालाओं के विद्यार्थियों को जोड़ा जाएगा जिसके लिए वाहन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। वाहन पार्किंग के लिए जनपद कार्यालय के समक्ष स्थित सिंचाई कार्यालय भूमि का चयन किया गया है। सिंचाई विभाग ने इसे खाली कर दिया है किंतु अभी स्कूल को इस भूमिका पजेशन नहीं दिया गया है। एसडीओ जल संसाधन विभाग सीएल मरकाम ने बताया कि भवन खाली कर दिया गया है किंतु कुछ सामान भवन में रखा है जिसे हटाने के बाद भूमि को स्कूल के अधिपत्य में दिया जाएगा।

प्रथम सत्र में शासकीय सीएम राइज को क्या मिला
सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य संदीप गणेशे ने बताया कि सीएम राइज विद्यालय के माध्यम से बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके इसके लिए मुलताई विद्यालय में 53 शिक्षक की नियुक्ति हुई है। इन सभी शिक्षको की नियुक्ति उत्कृष्ट विद्यालय के मापदंडों पर आधारित परीक्षा को पास करने के बाद की गई है। परिसर देखरेख के लिए 7 गार्ड एवं 4 सफाई कामगार की भी नियुक्ति की गई है। शासन द्वारा 2 डिजिटल बोर्ड स्कूल को मिले है ताकि विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा से जोड़ा जा सके। इसके अलावा दो 64 इंची मास्टर टीवी प्राइमरी के लिए प्राप्त हुई हैं।
