संजय द्विवेदी
बैतूल। पुलिस विभाग छिंदवाड़ा में इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ भूपेन्द्र गुलबाके (भूप्पू) का आज रविवार की सुबह इलाज के दौरान भोपाल में दुखद निधन हो गया।
बैतूल के हमलापुर निवासी रिटायर्ड शिक्षक रघुनाथराव गुलबाके के सबसे छोटे सुपुत्र 48 वर्षीय भूपेन्द्र (भूप्पू ) गुलबाके पुलिस विभाग छिंदवाड़ा में रहते हुए कोतवाली थाना छिंदवाड़ा, जुन्नारदेव थाना, पांढुर्ना थाना सहित जिले के कई थानों में टीआई के पद पर पदस्थ रहे। बताया जा रहा है कि हाल ही में उनका तबादला छिंदवाड़ा से होशंगाबाद के लिए हो गया था।उल्लेखनीय है कि गुलबाके पैनक्रियाज में कैंसर होने के चलते पिछले लगभग 6 माह से अस्वस्थ चल रहे थे। इस दौरान उनका इलाज नागपुर, भोपाल एवं मुंबई के अस्पतालों में किया गया। आज रविवार तड़के 4:30 बजे उन्होंने भोपाल में अंतिम सांस ली।

इस दुखद शोक समाचार का पता लगते ही परिवारजनों, बैतूलियन ग्रुप के इष्टमित्रों सहित शुभचिंतकों में शोक की लहर छा गई। उनके शव को भोपाल से उनके निज निवास हमलापुर लाया गया, जहां से आज दोपहर 1 बजे उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई और कोठीबाजार मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, इष्टमित्र, गणमान्य नागरिक आदि शामिल हुए। गुलबाके के अग्रज भ्राता पीडब्ल्यूडी चिचोली में पदस्थ संजीव कुमार गुलबाके ने बताया कि स्वर्गीय भूपेन्द्र गुलबाके का दसक्रिया कार्यक्रम गुरूवार 24 नवंबर को ताप्ती घाट मुलताई पर एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम शुक्रवार 25 नवंबर को निज निवास डिपो रोड हमलापुर पर रखा गया है। स्वर्गीय श्री गुलबाके अपने पीछे पत्नि दीपिका, 12 वर्षीय पुत्र निर्वांश एवं 7 वर्षीय पुत्री आशी सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए।
बैतूलियन ग्रुप ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
बैतूल जिले के प्रसिद्ध बैतूलियन गु्रप के सक्रिय सदस्य रहे भूपेन्द्र गुलबाके, जिन्हें उनके स्कूल कालेज के दोस्त-यार प्रेम से भुप्पू भाई के नाम से पुकारते थे, का नाम बैतूलियन ग्रुप में बड़े ही सम्मान से लिया जाता है। बैतूलियन ग्रुप के संदीप परसाई, डॉ. विनय चौहान, महेश्वरसिंह गब्बर चंदेल, संजय द्विवेदी, जयेश कुरापा, अजय लोखंडे, महेश सूर्यवंशी, डैनी गौड, डॉ अरूण जयसिंहपुरे, बीके सूर्यवंशी, कमल नागले, रम्मू, नासिर खान, विशाल मिश्रा सहित अन्य सभी मित्रों ने भूप्पू भाई की अंतिम यात्रा पर उन्हें याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके आसामयिक निधन को बैतूलियन ग्रुप सहित जिले के लिए अपूर्णनीय क्षति बताते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।
—-**————–**——–