आसमान छूते रेत के दामों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन,Congress ने महंगाई की अर्थी जलाई

0
190

बैतूल – जिले में आसमान छूते रेत के दामों को लेकर लगातार विरोध हो रहा है। आज जिला कांग्रेस कमेटी ने रेत के दाम कम करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया। लल्ली चौक से प्रशासन खनिज और महंगाई के खिलाफ अर्थी निकालकर खनिज कार्यालय में अर्थी जलाई गई एवं खनिज कार्यालय का घेराव कर धरना दिया।

जिला कांग्रेस शहर बैतूल ने प्रशासन को सौपे गए ज्ञापन में कहा गया है की पूर्व में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने रेत के दाम कम करने के लिए प्रशासन से भेंट कर चर्चा की थी।कांग्रेस जनों को प्रशासन ने आश्वासन दिया गया था कि रेत की कीमतें अधिक नहीं होने दी जाएंगी।

इसके बावजूद रेत की रायल्टी ठेकेदार द्वारा 38 रु. प्रति घन फीट किया गया है। महंगी रेत से आम जनता को परेशानी हो रही है। घर निर्माण की लागत में व्यापार वृद्धि हुई है। कांग्रेस ने मांग की है कि रेत की रायल्टी 25 से 30 रु. प्रति घन फीट से ज्यादा ना हो साथ ही रेत खदान पर कार्य कर रहे ठेकेदार के कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाए।

विरोध प्रदर्शन में जिला कांग्रेस शहर के अध्यक्ष सुनील शर्मा, कांग्रेसी नेता ब्रज पांडे, समीर खान, धीरू शर्मा, मोनू बडोनिया, भूषण साबले, राहुल लोहारिया, लोकेश पगारिया, नफीस खान, सीमा अतुलकर, जमुना पंडाग्रे, प्रेरणा शर्मा, लोकेश पगारिया, राहुल पटेल, जैद खान, मिथिलेश राजपूत, अर्जुन बामनकर, कदीर खान, सरजू मंडल, राहुल परते, सुनील भलावी, बंटी ठाकुर, सोनू पाल, रक्कू शर्मा, पवन शर्मा, डब्बू जैन, तरुण पाटिल, प्रवीण तिवारी, जावेद रिजवी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here