मुलताई- इंडियन आर्मी 1 इंजीनियर मैकेनिकल कोर ग्रुप सिकंदराबाद में नायक पद पर पदस्थ तरुण आठनेर का भोपाल में उपचार के दौरान निधन हो गया । जिसका अंतिम संस्कार आज शनिवार को प्रभात पट्टन के मोक्ष धाम में सैनिकों एवं सैनिक संगठनों ने रीत चढ़ाकर सैनिक सम्मान के साथ किया ।
तरुण आठनेरे को मुखाग्नि उनकी 4 वर्षीय पुत्री स्वाति (परी)आठनेरे ने दी इस अवसर पर सैनिकों ने उन्हें रीत चढ़ाकर सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। घटना की जानकारी के बाद संपूर्ण क्षेत्र में शोक का माहौल है। आज आर्मी नायक के अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए स्थानीय विधायक सुखदेव पांसे एवं भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार भी शव यात्रा में पहुंचे।

प्रभात पट्टन के अनेक व्यापारिक प्रतिष्ठान उनके सम्मान में बंद रखे गए सैनिक सम्मान करने वालों में जीओसी 21 भोपाल, जीओसी एमपी भोपाल, पूर्व सैनिक संघ बैतूल ,पूर्व महिला सैनिक संगठन शामिल है। आर्मी मैन तरुण आठनेरे के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडियन आर्मी 1ईएमई सेंटर सिकंदराबाद में नायक पद पर पदस्थ थे जो 17 दिनों की छुट्टी पर भोपाल आए हुए थे

कोलार क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना तरुण आठनेरे पिता अशोक आठनेरे 34 वर्ष को एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान निधन हो गया। सैनिक संगठनों से मिली जानकारी के अनुसार तरुण आर्मी में 18 वर्ष की अपनी सेवाएं पूर्ण कर चुके थे उन्हें 2 वर्ष बाद सेवानिवृत्त होना था। पूर्व सैनिकों ने बताया कि इससे पहले तरुण श्रीनगर कश्मीर एवं उससे पहले सिलीगुड़ी आसाम मे भी पोस्टेड रहे हैं।

भोपाल में मौत के बाद शुक्रवार शाम को 3 EME centre भोपाल के सैनिक तरुण आठनेरे का शव लेकर प्रभात पट्टन उनके निवास पहुंचे घटना की जानकारी के बाद संपूर्ण क्षेत्र में शोक का माहौल है ।

——————————————————————————————————————-