मुलताई -आबकारी विभाग एवं मुलताई पुलिस की संयुक्त टीम ने कच्ची शराब बनाये जाने वाले अड्डो पर दबिश देकर 700-1000 किलो महुआ लाहन किया गया नष्ट
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बैतूल सिध्दार्थ चौधरी व्दारा जिले में अवैध शराब की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अति.पुलिस अधीक्षक बैतूल नीरज सोनी एवं एसडीओपी मुलताई सुश्री नम्रता सोधिया के मार्गदर्शन मे थाना मुलताई एवं आबकारी विभाग मुलताई की संयुक्त टीम द्वार

मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम घाट बिरोली के जंगल मे अलग-अलग स्थानों से अवैध कच्ची महुआ शराब बनाये जाने वाले अड्डो पर दबिश दी जाकर करीबन 700-1000 कि.ग्राम महुआ लाहन को नष्ट किया गया। तथा आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण भी बनाये गये।

ग्राम घटबिरोली के जंगल में अनेक स्थानों पर जगह-जगह अवैध महुआ शराब बनाई जा रही थी आबकारी एवं पुलिस की टीम ने अवैध शराब एवं शराब बनाने की सामग्री कच्ची शराब के ट्यूब को भी नष्ट किया। एवं आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया।
