मुलताई- ताप्ती सरोवर सौंदर्य करण के लिए ताप्ती सरोवर के मध्य लगाया गया फवारा आते ही खराब हो गया था जिसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे थे ।
इस फवारे को निकाल कर नगर पालिका परिसर में रख लिया गया था। जिसको लेकर हाल ही में पदस्थ मुख्य नगर पालिका अधिकारी वीरेंद्र तिवारी ने फवारा सप्लाई करने वाली कंपनी एआरएएम टेक्नोट्रैक भोपाल को नोटिस जारी कर तीन दिवस के अंदर उच्च गुणवत्ता युक्त फवारा ताप्ती सरोवर में लगाने का कहा है।
सप्लायर को दिए गए इस नोटिस में कहा गया है कि नगर पालिका से फव्वारे को लेकर किए गए अनुबंध के अनुरूप उच्च गुणवत्ता और मापदंडों के आधार पर फवारा ताप्ती सरोवर के मध्य समय सीमा में लगाए अन्यथा ठेका निरस्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । पत्र में यह भी कहा गया है कि जो फवारा नगर पालिका को भेजा गया है वह अनुबंध के अनुरूप नहीं है जिसके कारण नगर पालिका की छवि खराब हो रही है।
यहां उल्लेखनीय है कि बीते दिनों 10 लाख ₹12000 की लागत से ताप्ती सरोवर के मध्य आधुनिक लाइटिंग युक्त फवारा लगाया जाना था टेक्नो ट्रैक कंपनी से मुलताई नगर पालिका ने अनुबंध किया जिसके आधार पर फवारा मुलताई पहुंचा किंतु फवारा लगते ही खराब हो गया जिसको लेकर नगर में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हो गई

हालांकि नगर पालिका ने इस फवारे का भुगतान नहीं किया था। फरवरी में खराबी आने के बाद इसे लाकर नगर पालिका परीसर में रख दिया गया था जो आज भी वही रखा है ।हाल ही में आए नगरपालिका अधिकारी वीरेंद्र तिवारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सप्लायर कंपनी को नोटिस जारी कर तीन दिवस में अनुबंध के अनुरूप फवारा ताप्ती सरोवर के मध्य लगाने का कहा है।
