अर्धवार्षिक परीक्षा के समय में बदलाव करें शिक्षा विभाग,अशासकीय समन्वय समिति ने सौंपा ज्ञापन

0
237

मुलताई- मूलतापी अशासकीय शिक्षण संस्था समन्वय समिति द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुलताई को सौप कक्षा पांचवी और आठवीं अर्धवार्षिक परीक्षा के समय में परिवर्तन करने की मांग की गई है।


इस ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि आगामी 7 नवंबर से कक्षा पांचवी व आठवीं की अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन होना है। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए समय कक्षा 5 वी के लिए10:30 से1 :00 व 8 वी के लिए दोपहर 1:30 से 4:30 बजे का समय रखा गया है। हम मांग करते हैं कि कक्षा 5 वी एवं 8वी की अर्थवार्षिक परीक्षा एक ही समय पर ली जाए । क्योंकि हमारे स्कूलो में मुलताई क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 40 किलौमीटर दूर से विद्यार्थी पढ़ने स्कूल आते हैं यदि शाम 4:30 बजे छुट्टी होगी तो विद्यार्थी लगभग 7 बजे तक घर पहुंच पाएंगे। वहीं नवंबर में 6 बजे तक अंधेरा हो जाता है ऐसी स्थिति में हम लगता है कि विद्यार्थियों के लिए यह बहुत मुश्किल होगा। वही स्कूल संचालक भी विद्यार्थियों के पहुंचने तक भयभीत रहेंगे। विद्यार्थियों की सुरक्षा को दष्टिगत रखते हुए हम सभी अशासकीय शाला संगठन के संचालक आपसे निवेदन करते हैं कि कृपया कक्षा पाचवी व आठर्वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा का समय 12:30 से 3:30 बजे तक करें, ताकि बच्चे सुरक्षित समय रहते अपने घर पहुंच जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में अशासकीय शाला संचालक अनीश नायक अतुल बारंगे वह खंडेलवाल प्रमुख है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here