अध्यक्ष एवं पार्षदों का आरोप, सीएमओ ने किया पीआईसी प्रस्ताव में फेरबदल

0
914

मुलताई- मुलताई नगर पालिका में प्रेसिडेंट ऑफ काउंसिल के निर्णय को प्रोसेडिंग बुक मे लिखने के बजाय साधारण डायरी में लिखने और फिर लिए गए प्रस्ताव को परिवर्तन करने का गंभीर मामला सामने आया है

जिसकी शिकायत नगर पालिका अध्यक्ष नीतू प्रह्लाद परमार एवं एवं सभापति पार्षदों ने संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं जिला कलेक्टर सहित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुलताई से की है। मुलताई नगर पालिका में अधिकारी कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच असामंजस, मतभिन्नता, सामान्य वाद-विवाद नई बात नहीं है किंतु इस नगरपालिका में जिस प्रकार नियमों को धता बताया जा रहा है

वह सुशासन का दावा करने वालों के लिए एक गंभीर मामला होना चाहिए। नपा अध्यक्ष एवं सभापति पार्ष के हस्ताक्षर युक्त  शिकायत में कहा गया है कि नगरपालिका मे पी.आई.सी. की बैठक  28 नवंबर को विभिन्‍न विषयों पर चर्चा उपरांत निर्णय लिये गये । बैठक के दौरान अध्यक्ष एवं पी.आई.सी. के सदस्यगणों के द्वारा बैठक में पारित निर्णयों को तुरंत ही प्रोसेडिंग रजिस्टर में लिखने हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया गया किंतु सी.एम.ओ. द्वारा कहा गया कि जो भी निर्णय लिये जा रहें है उनको डायरी में जैसा लिखा जा रहा है वैसा ही प्रोसेडिंग बुक में लिखेगे । बैठक में उपस्थित  गुलाबराव देशमुख, बाबु के द्वारा निर्णयों को डायरी में लिखा गया । डायरी में लिखे गये निर्णयों में सी.एम.ओ. के द्वारा फेरबदल कर निर्णयों की प्रति पर हस्ताक्षर करने हेतु अध्यक्ष पर दबाव बनाया जा रहा है । सी.एम.ओ. द्वारा निर्णयों मे फेरबदल किया गया है।

उनका विवरण निम्नानुसार है

विषय क्रमांक 25 :- कार्यालयीन उपयोग हेतु स्कार्पियों वाहन बिना डीजल एवं ड्रायवर के प्रतिमाह किराये की प्राप्त निविदा दर की स्वीकृति के सम्बंध में विचार एवं निर्णय ।पी,आई.सी. द्वारा उक्त विषय के सम्बंध में निविदा निरस्त कर अनुबंधित वाहन को बन्द किये
जाने हेतु निर्णय पारित किया गया । सी.एम.ओ. द्वारा उक्त निर्णय में फेरबदल कर वाहन कोटेशन पर लिये जाने हेतु निर्णय लिखा गया हैं;

विषय क्रमांक 21:- संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास नर्मदापुरम संभाग, नर्मदापुरम के पत्र क्रं/सं.सं. /स्था.-21/संलग्नीकरण 2022/ 232 नर्मदापुरम दिनांक 08-09-2022 श्री दुगा्सिह चंदेल सहायक राजस्व निरीक्षक का संलग्नीकरण आदेश निरस्त किये जाने के सम्बंध में विचार एवं निर्णय । पी.आई.सी. द्वारा उक्त विषय के सम्बंध में निर्णय पारित किया गया कि पी. आई.सी. की बैठक दिनांक 22-09-2022 को पारित संकल्प क्र. 2 के अनुसार श्री दुर्गासिंह चंदेल सहायक राजस्व निरीक्षक को
शाहपुर नगर परिषद्‌ में संलग्न नहीं किये जाने का निर्णय पारित किया गया था । संकल्प का पालन न करते हुये मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा पत्र क्र. 2266 दिनांक 28-:0-2022 से श्री दुर्गासिंह चंदेल को भारमुक्त कर दिया गया है, अतः भारमुक्त आदेश शुन्य होने के कारण निरस्ती योग्य है । उक्त निर्णय में सी.एम. ओ. द्वारा निर्णय में फेरबदल किया गया। इसी प्रकार वीरेंद्र डहारे सहायक राजस्व निरीक्षक का संलग्नीकरण आदेश  समाप्त कर मुलताई नगर पालिका में यथावत किए जाने के निर्णय में भी सीएमओ द्वारा फेरबदल किया गया है

हमने इस संबंध में सीएमओ से चर्चा करने के लिए उन्हें फोन लगाया था किंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया

————————————————————————————

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here