मुलताई- मुलताई छिंदवाड़ा हाईवे पर दुनावा मैनी खापा के पास एक अज्ञात वाहन ने एक वृद्ध को टक्कर मार दी जिससे वृद्ध की घटनास्थल पर पर ही मौत हो गई।
नेशनल हाईवे एंबुलेंस से से शव को लाकर डायल हंड्रेड को सौंप दिया गया जिसे मुलताई स्वास्थ्य केंद्र शव परीक्षण के लिए लाया जा रहा है। दुनावा से प्रकाश सूर्यवंशी ने बताया कि छिंदवाड़ा मुलताई हाईवे मैनी खापा के पास एक वृद्ध के अज्ञात वाहन से कुचले जाने की खबर मिली है ।

वृद्ध की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है और ना ही यह पता चल पाया है कि वृद्ध को कुचलने वाला वाहन कौन था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और शव को मुलताई स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है।
