मुलताई- अराकिने मदरसा फैज़ुल कुरान अंजुमन इस्लामिया कमेटी मुलताई के तत्वाधान में सालाना जलसा अपना लान आजाद भवन में मुनक्किद किया गया जिसमें बड़ी संख्या में समाज के महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया।
यह जलसा- ए -सालाना मौलाना मुफ्ती रिजवान साहब इशाअती, सदर जमीअत उलमा ए हिंद जिला हरदा, मौलाना नेअमतुल्लाह साहब नदवी, उस्ताद उल हदीस मोहद दारुल उलूम हुसैनिया अमरावती, मौलाना अब्दुल मुसव्विर खान साहब नदवी नाजिम व मोहतमिम मअहद दारुल उलूम हुसैनिया अमरावती, अंजुमन इस्लामिया कमेटी मुलताई के सदर शेख बाबू मोहम्मद साहब की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

इस सालाना जलसे में अंजुमन इस्लामिया कमेटी के तालीम याफ्ता बच्चों और उनके सालाना प्रदर्शन के आधार पर उन्हें सम्मानित किया गया। मदरसे मे तालीम प्राप्त करने वाले नन्ने नन्ने बच्चों ने तालिम ए इल्म बयान किया जिसे सभी ने सराहा। इस सालाना जलसे की एक विशेषता यह भी थी कि इसमें पहली बार बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया महिलाओं के लिए कार्यक्रम स्थल आजाद भवन मे अलग से व्यवस्था की गई थी।

मदरसे से जुड़े लोग बताते हैं कि प्रतिवर्ष मदरसे में भी वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसमें छात्र-छात्राए लिखित परीक्षा में भाग लेते हैं। परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उन्हें मार्कशीट प्रदान की जाती है मुलताई नगर में यह परीक्षा 15 दिन पूर्व कृषि उपज मंडी में आयोजित की गई थी। इसमें चयनित विद्यार्थियों को आज इस जलसा ए सालाना में पुरस्कार वितरण किया गया।
