मुलताई पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अमरावती रोड के दोनों भाग में वृद्ध स्तर पर वृक्षारोपण किया ,कृषि मंडी परिसर क्षेत्र से सूर्य नारायण सरोवर तक 100 से अधिक फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए गए,

इस कार्यक्रम का उल्लेख भी पहलू यह है कि पहली बार वृक्षारोपण की औपचारिकता के बजाय, पौधे को लगाकर पालने का लक्ष्य रखा गया पौधों की सुरक्षा के लिए टी गार्ड की व्यवस्था की गई आम जामुन सहित अनेक पौधे लगाए गए जो कि सभी बड़े साइज के पौधे शामिल थे ।

इस अवसर पर अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी वृक्षारोपण में अपनी भागीदारी निभाई जिसमें हाजी शमीम खान ,पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय यादव, सुमित शिवहरे, नितेश साहू, किशोर सिंह परिहार, अखिलेश फुलवार, बबलू साहू, आदि प्रमुख है कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे में अपने कार्यकर्ताओं एवं पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य ताकि नगरी को हरा भरा बनाना एवं संपूर्ण क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का प्रयास करना है इसलिए राजनीति से हटकर कांग्रेस संगठन कार्य करता रहता है कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ताप्ती सफाई अभियान भी चलाया था, हम मात्र वृक्षारोपण ही नहीं करेंगे बल्कि पौधों की देखभाल हो सके ऐसे प्रयास भी निरंतर किए जाएंगे। यहां उल्लेखनीय है कि ग्रीन मुलताई क्लीन मुलताई की आधारशिला लगभग 5 वर्ष पूर्व तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुप्रिया संजय यादव ने रखी थी ताप्ती जन्म उत्सव पर प्रसादी के रूप में पौधों को भेंट करने की परंपरा प्रारंभ की थी जिसके सकारात्मक परिणाम आज दिखाई दे रहे हैं।
—