निखिल सोनी, आठनेर
आठनेर- पुलिस ने एटीएम बदल कर उनके खाते से रुपए उड़ाने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह गिरोह देश भर में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता था। गिरफ्तार किए बदमाश के पास से आधा सैकड़ा एटीएम और कार जब्त की गई है। गिरोह के दो आरोपी अभी फरार हैं। उनकी तलाश जारी है।
एसडीओपी भैंसदेही शिवचरण बोहित ने बताया कि 13 दिसंबर 2021 को आवेदक निलेश पिता शंकरसिंग ठाकुर (32) निवासी मासोद ने शिकायत की थी कि एटीएम चोरी होने के पश्चात आवेदक के खाते से पांच लाख चालीस हजार रुपये निकल लिए गए। लेने बाबत दिया। इस पर तीन अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध धारा 420, 34 के तहत दर्ज किया गया। इस मामले को सुलझाने के लिए थाना विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें निरीक्षक जयंत मर्सकोल्हे, एसआई बहीद खान, एएसआई हितेंद्र चौधरी, प्रधान आरक्षक दिनेश बर्डे, बलवीर, आरक्षक विशाल, करन, नरेंद्र, अशोक को शामिल किया गया। टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों के फूटेज देखे गए।

जिसमें एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार क्रमांक UP-14/CK-1811 नंबर आया। घटना में प्रयुक्त वाहन स्वामी राजकुमारी पत्नी ओमबीर निवासी सहारनपुर (उत्तरप्रदेश) के घर से 10 जनवरी 2022 को गाड़ी व 25 एटीएम कार्ड जप्त कर लाए गए। पंजीकृत वाहन स्वामी ने बताया कि गाड़ी मेरा देवर अर्जुन उर्फ जंगी पिता राजकुमार उम्र 28 वर्ष निवासी आलमगिरपुर थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर (उत्तरप्रदेश) के द्वारा ले जाई गई थी। इस पर 13 मई 2022 को आरोपी अर्जुन उर्फ जंगी को गिरफ्तार किया। जिसने बताया कि मैं अपने साथी मोटी पिता पहलसिंह उम्र 32 वर्ष निवासी कुरलकी थाना देवबंद जिला सहारनपुर (उत्तरप्रदेश) तथा सचिन पिता जगपाल उम्र 32 वर्ष निवासी श्यामनगर रुड़की थाना गंगनहर जिला हरिद्वार (उत्तराखंड) के साथ माह दिसंबर में आठनेर आया था। इस दौरान फरियादी का एटीएम बदल लिया। साथ ही उसके खाते से चार लाख नब्बे हजार रुपये निकाल लिये थे। आरोपी से पचास हजार रुपये नगदी एवं 50 एटीएम जप्त किये गये। आरोपियों के द्वारा पूरे भारत में घूम-घूम कर इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. शेष दो आरोपियों की तलाश जारी है।