मुलताई- मुलताई नगर पालिका चुनाव और चुनाव से संबंधित प्रक्रिया को लेकर जहा नागरिकों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। वही आनन-फानन में आरंभ की जा रही चुनाव प्रक्रिया में नित्य बदलाव सामने आ रहे हैं। उच्चतम न्यायालय के आदेश से एवं कार्यालय कलेक्टर जिला शहरी विकास अभिकरण बैतूल से प्राप्त पत्र के आधार पर मुलताई नगर पालिका चुनाव आरक्षण प्रक्रिया 24 मई को 11:00 बजे नगर पालिका सभागृह मे आरंभ होना था जोकि सूचनाएं बटने के उपरांत स्थगित कर दी गई।

इसके बाद नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा 24 मई दोपहर को वितरित की गई सूचना प्राधिकृत अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के हस्ताक्षर से जारी सूचना में कहा कि 25 मई को आरक्षण बैठक नगर पालिका सभागृह में 11:00 बजे आयोजित की जाएगी। किंतु शाम होते होते एक पत्र और सामने आया जोकि जिला शहरी विकास अभिकरण बैतूल के हस्ताक्षर से जारी किया गया था जिसमें कहा गया कि नगरपालिका आरक्षण बैठक 25 मई को नगर पालिका सभागृह में 4:30 पर होगी क्यों कि यह अंतिम पत्र है इसलिए अब यह कहा जा सकता है कि 24 मई को 11:00 बजे होने वाली बैठक स्थगित हो गई है और अब नगर पालिका चुनाव आरक्षण संबंधी बैठक 25 मई को 4:30 पर नगर पालिका सभागृह में आयोजित की जाएगी।