मुलताई- सुभाष वार्ड निवासी 20 वर्षीय युवक का शव आज रेलवे ट्रैक पर प्राप्त हुआ परिजनों का कहना है कि युवक कुछ दिनों से परेशान था उसने अपने भाई से फोन पर बात की और रेलवे ट्रैक पर कूदकर आत्महत्या कर ली
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सुभाष वार्ड निवासी गोकुल पुत्र सुभाष पवार (20 साल) मजदूरी का काम करता है एवं पिछले कई दिनों से वह परेशान था। मृतक के पिता ने बताया कि मध्य रात्रि गोकुल ने अपने छोटे भाई जगदीश को फोन किया था और उसने कहा कि उसे मरना है,और वह आखरी बार बात कर रहा है। इसके बाद उसने फोन काट दिया। उसने स्थान नहीं बताया था कि वह कहां पर है

। ऐसे में रात में ढूंढने पर भी वह नहीं मिला। सुबह-सुबह उन्हें सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है,जाकर देखा तो वह गोकुल था। सुभाष ने बताया कि गोकुल पिछले कई दिनों से परेशान था और वह बार-बार आत्महत्या की बात कह रहा था, लेकिन उसे हर बार समझाई दी जाती थी कि वह ऐसा ना करें और अगर कोई समस्या है तो वह परिवार वालों के साथ उसे साझा करें, लेकिन गोकुल ने ऐसी कोई भी बात अपने परिवार वालों को नहीं बताई और बिती रात उसने यह कदम उठा लिया।