मुलताई -निकटतम ग्राम मालेगाव नागपुर भोपाल नेशनल हाईवे पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी जिसके चलते बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई।
उसे एनएचएआई एंबुलेंस की सहायता से मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार कोल्हिया पेट्रोल पंप पर काम करने वाला चन्दोरा खुर्द निवासी मनोज पुत्र भीकारी पवार उम्र 28 वर्ष पेट्रोल पंप से अपनी ड्यूटी कर वापस आ रहा था तभी उसे ग्राम मालेगांव के पास अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी दुर्घटना में उसके सर में गंभीर रूप से चोट आ गई और अधिक खून बह जाने से उसकी मौके पर मौत होना बताया गया। सड़क दुर्घटना की सूचना एनएचएआई एंबुलेंस को दी गई। जिस पर एंबुलेंस ने युवक को मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां युवक को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल प्रशासन द्वारा युवक के शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखवा दिया गया । पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सौप दिया जाएगा।