मुलताई -साप्ताहिक बाजार में मालवाहक पिकअप अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई जिससे बाजार में लगी खारे मीठे की दुकान एवं जूते चप्पल की दुकान पूरी तरह से बर्बाद हो गई । हालांकि व्यापारियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है किंतु यह गंभीर हादसा हो सकता
था दोनों व्यापारियों ने किसी तरह बच कर अपनी जान बचाई व्यापारियों में से किसी को गंभीर चोट नहीं आई है किंतु चलती लाइन में विद्युत पोल एवं तार गिरने से यह गंभीर हादसा हो सकता था हादसे को लेकर साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाने वाले व्यापारी में नगर पालिका को लेकर भारी आक्रोश है । घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक के सामने प्रति रविवार और गुरुवार सप्ताहिक बाजार लगता है और इस बाजार में जाने और आने के लिए मात्र 10 फीट का सीमेंट कांक्रीट रोड है रोड निर्माण के बाद नगर पालिका ने इस मार्ग की साइडिंग नहीं भरवाई है मार्ग पर भी दुकानें लगी होती है जिसके कारण बाजार में पहुंचना कठिन होता है

और बाजार के दिन बाजार में पहुंचने वालों की संख्या बहुत अधिक होती है आज रविवार बाजार के दिन लगभग 2:00 बजे एक पिक अप वाहन एमपी 41जी ए 1839 दुकानों का सामान लेकर बाजार में उतरने लगा दोनों ओर दुकानें लगने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर बगैर साइडिंग कि रोड के नीचे उतर कर विद्युत पोल से जा टकराया। बाजार में अफरा-तफरी मच गई पोल टूट कर के दुकानों पर जा गिरा जिससे अशोकभींजाडे की खारे मीठे बिस्कुट आदि की दुकान पूरी तरह से बर्बाद हो गई और उन्होंने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई, इसी के दुकान के बाजू में शिवपाल देशमुख की जूते चप्पल की दुकान थी जीन की दुकान पर बिजली के तार सहित यह पोल गिरा हैइन्होंने भी किसी तरह से अपनी जान बचाई। इस घटना के बाद सप्ताहिक बाजार व्यापारियों भारी रोष है व्यापारी नितिन जैन बताते हैं कि ठेकेदार के आदमी जबरदस्ती पैसे की वसूली करते हैं और नगर पालिका सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं देती ना शौचालय है ना पानी पीने की व्यवस्था है । बरसात आती है तो दुकान बहने लगती है नगर पालिका को इस मार्ग के सुधार के लिए कहा गया किंतु नगरपालिका को मात्र वसूली से मतलब है और वह भी ठेकेदार कितने पैसे वसूल रहा है और व्यापारी से पैसे वसूली का तरीका क्या है इससे किसी को कोई सरोकार नहीं है।

नगर पालिका ने भाजपा पूर्व पार्षद से कहा था थाने में करें शिकायत
पूर्व पार्षद रमेश कड़वे एवं उनकी माता लक्ष्मी बाई कड़वे तीन बार के भाजपा पार्षद है जोकि पटेल वार्ड बाजार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते है रमेश कड़वे बताते हैं कि मुख्य मार्ग पर बाजार लगने और गंभीर हादसा होने की शिकायत लेकर जब वह नगर पालिका पहुंचे तो नगरपालिका अधिकारी ने उनसे बाजार प्रभारी से बात करने का कहा मैंने प्रभारी राजस्व निरीक्षक संतोष शिवहरे से बात की तो उनका कहना था कि मैं नाम का हूं और काम देशमुख बाबू संभाल रहे हैं जब मैं देशमुख से मिला तो उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत थाना मुलताई मे करें।