मुलताई – ग्राम खापा उमरिया मे तरबूज खाने से एक परिवार के 8 लोग बीमार हो गए उल्टी दस्त का शिकार होने पर इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है
प्राप्त जानकारी के अनुसार केशवराव ने बताया कि उनका बड़ा लड़का गोपाल गुरुवार को मुलताई बाजार से तरबूज ले गए थे जिसको घर वालो ने गुरुवार शाम को ही आधा काटकर खा लिया और बाकी आधा बचा हुआ तरबूज कूलर में रख दिया, जिसके बाद कल सुबह बचा हुआ तरबूज खाया जिसके बाद से परिवार में जिन लोगो ने तरबूज खाया उनकी हालत बिगड़ने लगी उन्हें उल्टी दस्त की शिकायत हो गयी, जिसके बाद गांव में ही डॉक्टर को दिखाया जिसने बॉटल चढ़ाई लेकिन जब वहां भी तबियत ठीक नही हुई तो आज सभी को लेकर मुलताई अस्पताल पहुचे जहा सभी का उपचार जारी है।

प्राप्त जानकारी अनुसार खापा उमरिया निवासी सचिन पुत्र सुखदेव (14 साल), शया पति केशवराव (60 साल), गोपाल पुत्र कहसोराव (30 साल), अंजलि पुत्री सत्येंद्र सिंह (10 साल), पूनम पत्नी गोपाल उम्र( 27 साल), पल्लवी पुत्री सत्येंन्द्र उम्र( 11 साल), पलक पुत्री सत्येंद्र उम्र( 7 साल), लता पति सत्येंद्र उम्र (40 साल) को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। दो लोगों की हालत गम्भीर होने पर उन्हें बैतूल रेफर किया गया है। पीडित पूनम ने बताया कि तरबूज का स्वाद कुछ उतरा हुआ लग रहा था,लेकिन किसी को समझ में नहीं आया और सभी ने मिलकर तरबूज खा लिया। इसके कुछ देर बाद सभी का जी मिचलाने लगा और उल्टी होने लगी एवं दस्त शुरू हो गए।जिसके बाद आनन-फानन में सभी को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।