मुलताई- ग्राम पंचायत बिरुल बाजार मे ठेकेदार द्वारा लगाए जा रहे अवैध बैल बाजार को बंद किए जाने की मांग को लेकर भारतीय जनता युवा नगर मंडल अध्यक्ष लोकेश रवि यादव के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपा।
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा सौपे गए इस ज्ञापन में कहा गया है कि विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरूलबाजार, प्रभातपट्टन, दुनावा में हर सप्ताह बैल बाजार लगता है। मिलीं जानकारी के मुताबिक जो कि गैर प्रशासनिक तौर पर पंचायत की आड में पुराने ठेकेदारों द्वारा अवैध रूप से लगाया जा रहा है।

व मुलताई विधानसभा क्षेत्र से महाराष्ट्र की सीमां लगी हुई है। गौ तस्कर बडी तादात में महाराष्ट्र से आकर गाय॑ बैल भैस बछडे आदि खरीद कर कत्लखाने ले जाये जाते है। जिसे देखते हुए शीघ्र अति शीघ्र इन बैल बाजारों को बंद किया जाये। एवं गौवंश को बचाया जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में सौरभ दुबे ,सुमित धनाडे ,अनिकेत फरकाडे, रविंद्र पवार, रितिक बेलदार आदि प्रमुख है।