मुलताई- नगर के गांधी वार्ड में 25 लाख रुपए की लागत से मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए बनाई गई तहसील स्तरीय कमेटी ने स्थल चयन कर प्रस्ताव जिला कलेक्टर को भेज दिया है जहां से उक्त प्रस्ताव राज्य शासन को भेज दिया गया ।
नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि इस संजीवनी क्लीनिक के निर्माण में 75% राशि केंद्र सरकार एवं 25% राशि राज्य शासन की होगी यह मोहल्ला क्लिनिक नागपुर नाके से मटन मार्केट रोड पर स्थित पुराना कम्युनिटी हॉल जिसे खस्ताहाल होने पर तोड़ दिया गया था उस स्थल पर बनाया जाएगा। उक्त भूमि राजस्व की है किंतु वर्तमान समय में उस पर नगरपालिका का अधिपत्य है । वर्तमान समय में पुराने कम्युनिटी हॉल को तोड़कर यहां समतलीकरण कर दिया गया है मालूम हो कि 25 वर्ष पूर्व नगर पालिका द्वारा बनाए गए उक्त स्थान पर कम्युनिटी हॉल को लाखों रुपए की लागत से बनाया गया था किंतु निर्माण से लेकर तोड़े जाने तक बीते 25 वर्षों में इस कम्युनिटी हॉल का कोई उपयोग नहीं हुआ ।वर्तमान समय में खस्ताहाल हो गया था जिससे कभी भी दुर्घटना घट सकती थी इसे देखते हुए इसे तोड़कर समतल कर दिया गया ।अब उक्त स्थल पर संजीवनी क्लीनिक का निर्माण किया जाना है ।

मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का उद्देश्य आम व्यक्तियों को सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है प्रस्तावित स्थल नगर के लगभग 4 वार्डो से जुड़ा हुआ है जहां आसानी से लोग पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे। किंतु यह जहां बैतूल में 3 संजीवनी क्लीनिक स्वीकृत हुई है वहीं 30, हजार जनसंख्या वाले नगर में मात्र एक संजीवनी क्लीनिक प्रस्तावित है मुलताई नगर में बढ़ती जनसंख्या और स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव को देखते हुए नजर कम से कम 2 मोहल्ला क्लीनिक की स्वीकृति की जानी चाहिए ।माना जा रहा है कि शीघ्र ही राज्य शासन से स्वीकृति प्राप्त कर गांधी वार्ड स्थित चयनित स्थल पर संजीवनी क्लीनिक का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।
इनका कहना
संजीवनी क्लीनिक का प्रपोजल एवं स्थल चयन करके स्वीकृति के लिए जिला कलेक्टर को भेजा गया था जहां से वह राज्य शासन को भेज दिया गया है गांधी वार्ड में क्लीनिक निर्माण होगा।
नितिन कुमार बिजवे
मुख्य नगरपालिका अधिकारी मुलताई
—————-/——————–///—–