मुलताई – आदिवासी समाज की शादी मे मटका रिवाज मे शामिल होने आई महिलाओं को शराब के नशे में मोटरसाइकिल सवारों ने टक्कर मार दी। जिसमें 4 महिलाएं घायल हो गई है यह महिलाएं घाट बिरोली से पैदल कुशादंड जा रही थी। मोटरसाइकिल सवारों ने 4 महिलाओं को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें आदिवासी महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई।एक महिला हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घायल हुई महिला चंद्रावती ने बताया कि मोटरसाइकिल के 2 लोग सवार थे, वह कौन थे, इसकी जानकारी नहीं है वह लोग टक्कर मार कर फरार हो गए और मोटरसाइकिल घटनास्थल पर छोड़ दी। घटनास्थल पर जो वाहन मिला है उसका नंबर एमपी 28 mp0749 है।

मोटरसाइकिल की चपेट में आई सभी घायल महिलाओं को मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है। घायलों में शशि कला पति श्याम राव मरकाम 35 वर्ष निवासी मिलानपुर बैतूल शामिल है जिन्हें सर में गंभीर चोट आई है इसके अलावा सेवंती बाई पति अनिल कुमरे निवासी इटावा जो कि खेड़ी देवनाला से कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी के भी सर में चोट आई है। घायलों में चंद्र वती पति दिनेश 35 वर्ष निवासी घाट बिरोली, मनीकला पति बसंत कुमार निवासी बिछुआ कला भी शामिल है।
