बैतूल- महाराष्ट्र से भैंसदेही लालघाटी गौमुख दर्शन को आए 2 श्रद्धालुओं की पूर्णा नदी के डोह मे डूबने से मौत हो गई।
बैतूल से घटनास्थल पर पहुंची राज्य आपदा अनुक्रिया बल SDRF बल ने मशक्कत के बाद शव बरामद किए प्राप्त जानकारी के अनुसारएक युवक का शव रात में बरामद कर लिया गया था, वहीं दूसरे युवक का शव शुक्रवार बैतूल से पहुंची एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाहर निकाला है। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र से 25 से 30 पर्यटकों का एक दल भैंसदेही के पास लालघाटी में गोमुख दर्शन के लिए आया था।

यहां गोमुख के पास पूर्णा नदी के कुंड में गहरे पानी में चले जाने से 2 युवक डूब गए। जिनमें से एक का शव गुरुवार रात बरामद कर लिया था। दूसरे की तलाश के लिए बैतूल से एसडीआरएफ के दल को बुलाया गया था। सुबह एसडीआरएफ की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। जिसके चार घंटे बाद दूसरे युवक का शव मिला। गौरतलब है कि लालघाटी गौमुख में प्राकृतिक गौमुख बना हुआ है। जिसमें लगातार जलप्रवाह होता रहता है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
