भोपाल -डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर 2022’ में भोपाल की बेटी प्रियांशी ने कमाल कर दिया। टॉप 100 मे से शनिवार को टॉप 15 के लिए 9 साल की प्रियांशी जब मंच पर आई तो उसका डांस देखकर जज खुद को रोक नहीं पाए। प्रियांशी ने टॉप 15 के लिए क्वालीफाई कर लिया है
किंतु प्रियांशी से डांस स्टार बनने का यह सफर इतना आसान नहीं था। प्रियांशी के पिता दीपक ने दैनिक भास्कर को बताते हुए कहा कि बिजनेस में उन्हें नुकसान हुआ तो प्रियांशी को भाई के साथ सीबीएसई स्कूल छोड़कर एमपी बोर्ड में आना पड़ा। इसी बीच पापा यानी प्रियांशी के दादा को पैर में गैंगरीन हो गया और उनकी मौत हो गई। पत्नी भी पहली मंजिल से ऐसे गिरी कि उनकी कमर की हड्डी टूट गई। किसी तरह छोटी-मोटी नौकरी की। बेटी को रोज आवपूरी डांस सिखाने लाना मुश्किल था। लेकिन बेटी की जिद थी कि पापा डांस तो सीखना ही है। बेटी की लगन देखकर पिता शाहजहानाबाद से अवधपुरी करीब 20 किलोमीटर दूर रोज ले जाते थे। आज बेटी ने कमाल कर दिखाया। उसका डांस देखकर सभी खुश है। आज बेटी ने हमारा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।
