मुलताई -वर्धमान आईटीआई में कैम्पस आयोजन में 180 प्रशिक्षणार्थियों ने हिस्सा लिया। जिसमें से 81 प्रशिक्षणार्थियों का वॉल्वों ग्रुप एवं आयशर मोटर में चयन किया गया। संस्था संचालक अरूण यादव ने बताया कि वर्तमान समय में युवाओं को व्यवसायिक पाठ्यक्रमों से जोड़ना अत्यंत आवश्यक हो गया है। वर्धमान आईटीआई युवाओं में स्किल विकसित कर उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराता है। उन्होंने बताया कि सोमवार को आयोजित कैंपस में ताप्ती वार्ड स्थित वर्धमान आईटीआई में पॉल्यों ग्रुप एवं आयशर मोटर के संयुक्त तत्वाधान में कैम्पस का आयोजन किया गया।

उक्त कैम्पस में पॉल्यो ग्रुप एवं आयशर मोटर के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार अधिकारियों द्वारा आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों का साक्षात्कार लिया गया । कैम्पस में बैतूल जिले सहित पांढुर्णा के आसपास के ग्रामों से सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया । इलेक्ट्रिशियन , फिटर , टर्नर , डीजल मैकेनिक एवं मोटर मैकेनिक आदि व्यवसाय से आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी शामिल हुए । संस्था संचालक अरूण यादव ने बताया कि उक्त कैम्पस में 180 प्रशिक्षणार्थियों ने हिस्सा लिया । जिसमें से 81 प्रशिक्षणार्थियों का वॉल्वों ग्रुप एवं आयशर मोटर में चयन किया गया । जिन्हें अच्छी सैलरी पर रोजगार मिला है । वर्धमान आईटीआई द्वारा रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों के लिये सतत कैम्पस का आयोजन किया जाता रहा है । जिसके माध्यम से अब तक सैकड़ों विद्यार्थी विभिन्न कंपनियों में जॉब कर रहे है ।
