मुलताई – नाका नंबर एक कब्रिस्तान के समीप एक अज्ञात लाश मिलने से सनसनी का माहौल है प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शव स्थिति अत्यंत दयनीय है गले और गर्दन पर घाव या किसी जानवर के खाने के गंभीर निशाना जिसे कारण चेहरा समझ में नहीं आ रहा है। यह लाश कब्रिस्तान के मुख्य गेट के सामने के नाले में पड़ी दिखाई दी उक्त व्यक्ति लगभग 50 से 60 वर्ष का दिखाई दे रहा है। लोगों का मानना है कि शव बाहर से लाकर फेंका भी हो सकता है। जिसने ऊपर शर्ट पहनी हुई है और नीचे लूंगी लगाई है चेहरा इतना विकृत हो गया है कि देखा जाना कठिन है । घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।

