मुलताई -नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, रविवार को मुलताई बैतूल मार्ग पर रिलायंस पेट्रोल पंप के समक्ष मारुति सुजुकी की कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार काना बगोली निवासी अतुल राजपूत एवं सुमित राजपूत अपने निवास स्थान काना बगोली से मुलताई की ओर आ रहे थे, और दूसरी ओर से मारुति सुजुकी की कार एमपी 48 सी 8113 नागपुर से आकर के बैतूल की ओर जा रही थी।

नेशनल हाईवे रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने अचानक मोटरसाइकिल और कार में भिड़ंत हो गई। जिसमें अतुल राजपूत की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि सुमित राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गया । एंबुलेंस के माध्यम से मृतक एवं घायल को मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से सुमित राजपूत को गंभीर अवस्था में बैतूल के लिए रिफर कर दिया गया।
